प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलाचंल के सीसीएल ढोरी क्षेत्र में स्थित चार सीसीएल अनुदानित विद्यालयों का 3 सितंबर को मुख्यालय रांची की टीम ने निरिक्षण किया। निरिक्षण दल में क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल थे।
निरीक्षण के क्रम में टीम द्वारा सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। अधिकारियों ने विधालय की भूमि- भवन, भवन की वर्तमान स्थिति, कक्षाओं की संख्या, बालक – बालिकाओं के लिए पृथक शौचालयों की स्थिति एवं संख्या, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, काॅमन रूम आदि की जानकारी ली।
टीम के नेतृत्वकर्ता सीसीएल मुख्यालय के वरीय प्रबंधक कार्मिक मनोज टुडू ने कहा कि मुख्यालय सीसीएल अनुदानित विद्यालयों तथा वहां कार्यरत शिक्षकों की स्थिति को बेहतर करना चाहती है। मुख्यालय से आई वरीय अधिकारी सीएसआर पुष्पा हांसदा तथा ढोरी क्षेत्र के वरीय प्रबंधक तौकीर आलम ने भौतिक निरीक्षण करने के बाद बताया कि विधालय को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।
जिससे आस – पड़ोस में रहिवासी सीसीएल कर्मियों के बच्चों के साथ ग्रामीणों व विस्थापितों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।निरिक्षण के क्रम में टीम अनुदानित विद्यालय सदाफल बाल मंदिर सेंट्रल कॉलोनी, कन्या मध्य विद्यालय पिछरी, अंगवाली हाई स्कूल अंगवाली, लाल बहादुर शास्त्री प्राइमरी स्कूल तुरियो का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सदाफल स्कूल के प्रधानाध्यापक प्यारे लाल यादव, कन्या मध्य विद्यालय पिछरी के उमेश झा, भीम सिंह, अंगवाली हाई स्कूल के जयदेव पांडेय, लाल बहादुर शास्त्री प्राइमरी स्कूल के गोवर्धन मिश्रा सहित सदाफल विद्यालय में गौर महथा, झारखंडी प्रसाद, रामाशंकर पंडित, हरि नंदन मिश्रा, कृष्णा दास, रजिया, निर्मला, पीयूष, मनुश्री आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
305 total views, 1 views today