प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलाचंल के बोकारो- करगली क्षेत्र में स्थित सीसीएल अनुदानित स्कूलो का निरीक्षण 2 सितंबर को मुख्यालय रांची की टीम ने किया। मुख्यालय निरिक्षण दल के साथ क्षेत्रीय अधिकारिगण भी शामिल थे।
निरीक्षण के क्रम में टीम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई।
अधिकारियों ने विधालय की भूमि- भवन, भवन की वर्तमान स्थिति, कक्षाओं की संख्या, बालक – बालिकाओं के लिए पृथक शौचालयों की स्थिति एवं संख्या, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, काॅमन रूम आदि की जानकारी ली। टीम में शामिल सीसीएल मुख्यालय के वरीय प्रबंधक कार्मिक मनोज टुडू ने कहा कि मुख्यालय अनुदानित स्कूलों तथा इसमें कार्यरत शिक्षकों की स्थिति को बेहतर करना चाहती है।
मुख्यालय से आई वरीय अधिकारी सीएसआर पुष्पा हांसदा तथा बोकारो – करगली के क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी प्रेक्षा मिश्रा ने शिशु विकास विधालय संडेबाजार का भौतिक निरीक्षण करने के बाद बताया कि विधालय को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।
जिससे आस – पड़ोस में रहने वाले सीसीएल कर्मियों के बच्चों के साथ ग्रामीणों व विस्थापितों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। टीम में मुख्यालय के सीनियर मैनेजर पर्सनल टी हरीश कुमार, बीएंडके क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी विश्वास वत्स, उप प्रबंधक असैनिक एवं सीएसआर अनुपम प्रकाश सहित अनुदानित विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकायें तथा शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
इस क्रम में टीम द्वारा सीसीएल एडेड स्कूल संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तथा चिल्ड्रेन पाराडाइज स्कूल कुरपनिया का भी निरीक्षण किया गया।
209 total views, 2 views today