एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक (जीएम) विद्युत एवं यांत्रिक (इएंडएम) आरपी सिंह ने 4 जनवरी को बोकारो जिला के हद में ढोरी क्षेत्र के परियोजनाओं का दौरा किया।
दौरे के क्रम में जीएम सिंह क्षेत्र के इलेक्ट्रीकल विभाग में हो रहे परेशानियों की विस्तृत जानकारी ली। दौरे में प्रक्षेत्र के विभागीय स्टाफ आफिसर गौतम मोहंती सहित कई अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि जीएम सिंह मुख्य रूप से ढोरी क्षेत्र में चंद्रपुरा थर्मल पॉवर स्टेशन (सीटीपीएस) से आने वाले 33 केवीए बिजली के लिए बनने वाले सब स्टेशन का जगह का मुआयना करने आये थे।
बताया कि अबतक बोकारो थर्मल पॉवर स्टेशन (बीटीपीएस) से बीएंडके क्षेत्र में 33 केवीए बिजली आता था। जहां से ढोरी क्षेत्र भी उपयोग करता रहा है। कहा कि इसके लिए ढोरी में बने बिजली घर और आसपास की जगह सुरक्षित है। जहां से ढोरी फिडर ब्रेकर सहित अन्य जगहों पर बिजली आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। साथ ही जीएम सिंह एएडीओसीएम अमलो में चालू होने वाले हाइवाल माइनिंग के जगहों का भी निरीक्षण किया।
जहां मशीनों में बिजली किस तरह पहुंचाया जा सके। मुख्यालय जीएम सिंह एसडीओसीएम कल्याणी सहित भंडारीदह तक निरीक्षण किया। जहां से 33 केवी का बिजली तार लाया जाना है। मौके पर परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अकबर आलम, अखिल उज्जवल, मधुरंजन, अभीषेक कुमार आदि उपस्थित थे।
50 total views, 1 views today