एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के वरीय प्रबंधक असैनिक उज्जवल कुमार सिंह ने 13 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में क्षेत्रीय सेफ्टी टीम के सहयोग से उन्होंने विभिन्न स्थलों पर जाकर असैनिक विभाग द्वारा किए गए तथा बचे कार्यों का निरिक्षण किया। उनके साथ विभागाध्यक्ष असैनिक व अन्य उपस्थित थे।
बताया जाता है कि मुख्यालय अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने सर्वप्रथम महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्रीय सेफ्टी दल के साथ बैठक कर कॉलोनी सहित सर्विस बिल्डिंग में कमियों यथा आवास मरम्मती, सड़क मरम्मति, नाली सफाई, गार्बेज क्लिनिंग, जलापूर्ति, शौचालय आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
तत्पश्चात टीम के साथ उन्होंने सर्वप्रथम महाप्रबंधक कार्यालय विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन के बगल में स्थित स्टोर रूम, शौचालय आदि की जर्जर व्यवस्था के अलावा उपरी मंजिल पर स्थित शौचालय में जाकर स्वयं निरीक्षण किया।
यहां क्षेत्रीय सेफ्टी टीम के सदस्य समशुल हक, कमलेश गुप्ता तथा कमोद प्रसाद कार्यालय कर्मी देबब्रत बनर्जी ने उन्हें बताया कि यहां शौचालय तो है, लेकिन पानी नहीं है। जिसके कारण एक तो शौचालय में हमेशा बदबू फैला रहता है, दूसरी ओर यह कि उक्त शौचालय में कोई भी कर्मी इसका इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं।
इसके बाद टीम क्वालिटी कंट्रोल गई। यहां की व्यवस्था देख टीम संतुष्ट नजर आई। क्वालिटी कंट्रोल के प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यहां कर्मी अपने स्तर पर इसकी साफ सफाई पर ध्यान रखते हैं, जबकि टीम ने ऊपरी मंजिल से नीचे आने के क्रम में सीढ़ी घर तथा अन्य कक्षों में लगे जर्जर फॉल्स सीलिंग की ओर मुख्यालय अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया तथा साफ-सफाई एवं मरम्मति पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
बताया जाता है कि इसके बाद टीम कथारा एक नंबर तथा तीन नंबर कॉलोनीयों का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को यथाशीघ्र गार्बेज क्लिनिंग, नालियों की सफाई तथा सड़क किनारे गंदगी की सफाई प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश दिया। यहां से टीम के साथ मुख्यालय अधिकारी क्षेत्र के स्वांग कोलियरी न्यू माइनस कॉलोनी का निरीक्षण किया। यहां टीम ने ठेकेदार को साफ सफाई के अलावा छतों पर टारफेलटिंग करने तथा सभी आवासों की मरम्मती के निर्देश दिए।
टीम में मुख्यालय अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह के अलावा उनके सहायक टी. प्रमाणिक, कथारा क्षेत्र के विभागाध्यक्ष असैनिक संजय कुमार सिंह, अभियंता सहायक सुजीत कुमार, सेफ्टी टीम के शमसुल हक, कमलेश गुप्ता, कमोद प्रसाद, नवीन कुमार विश्वकर्मा, राजेंद्र सागर, अजय रविदास आदि शामिल थे।
78 total views, 1 views today