एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक उत्खनन ने 6 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र के स्वांग खुली खदान वर्कशॉप में टाटा हिटाची (6.5 मैट्रिक टन क्षमता) मशीन का उद्घघाटन किया। यहां मशीन के उद्घघाटन को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। यहां नई मशीन आने से परियोजना व् क्षेत्रीय प्रबंधन सहित स्थानीय कामगारों में हर्ष है।
जानकारी के अनुसार उक्त मशीन का उद्घघाटन सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक उत्खनन एसके सिंह, सेवानिवृत महाप्रबंधक उत्खनन विजय कुमार तथा कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुजारी आदित्य पांडेय द्वारा विधिवत मशीन की पूजा अर्चना की गई तथा उपस्थित अतिथियों एवं क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।
टाटा हिटाची मशीन उद्घाटन के अवसर पर रांची के महाप्रबंधक उत्खनन सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा जन्माष्टमी तिथि के पावन अवसर पर उक्त मशीन का उद्घाटन किया जाना सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि इस मशीन को अगले 4 साल तक तमाम तरह की सामग्री की पूर्ति टाटा हिटाची कंपनी करेंगी, बशर्ते कि कोई दुर्घटना जनित क्षति न हो।
कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि यह मशीन गोविंदपुर ओसीपी को टारगेट से अधिक कोयला उत्पादन तथा ओबी निस्तारण करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रबंधन का दायित्व है कि इस मशीन का उचित रखरखाव करते हुए इसका अधिकतम उपयोग करने में सफल हों।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी ए के तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि टाटा हिटाची 6.5 मेट्रिक टन के आने से कोयले के उत्पादन में वृद्धि संभव कर पाएंगे। उन्हें विश्वास है कि उनके परियोजना के अमलाधिकारी व् संबंधित विभाग के कामगार इसका रखरखाव पर पूरा ध्यान देने का काम करेंगे।
मौके पर सीसीएल मुख्यालय रांची के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक उत्खनन विजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी योजना एवं परियोजना अर्जुन प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित्त पदाधिकारी राजेश कुमार, गोबिंदपुर फेज दो के परियोजना अभियंता उत्खनन अभिजीत दत्ता, कोलियरी मैनेजर मनोज कुमार, अधिकारी आनंद शरण उपाध्याय, आदि।
देवेश अग्रवाल, कन्हैया कुमार, प्रीत रंजन, धर्मेंद्र प्रसाद, परियोजना के सीनियर शॉवेल ऑपरेटर सुरेश राम महतो, मिथिलेश विश्वकर्मा, पीडी बर्मन, अंजनी त्रिपाठी, एसीसी सदस्य टिकैत महतो, पीके विश्वास, इकबाल अहमद, समशूल हक, कामोद प्रसाद, अशोक रविदास, मथुरा सिंह यादव, पीसीसी सदस्य देवाशीष रजवार, गौतम राम, टाटा हिटाची कंपनी के डिवीजनल मैनेजर आशीष दास, सर्विस इंजीनियर पियूष बेड़ा व स्नेहाशीष पोद्दार सहित खुली खदान के तमाम कमी मौजूद थे।
बताया जाता है कि 5.28 करोड़ (पांच करोड़ अठाइस लाख) की लागत की उक्त मशीन की बॉकेट क्षमता 6.5 क्यूविक मीटर ओबी निस्तारण तथा प्रतिवर्ष 15 लाख क्यूविक मीटर क्षमता है। उक्त मशीन में प्रति घंटा 80 से 90 लीटर डीजल की खपत होगी, जबकि इसमें एकबार में 15 सौ लीटर हाईड्रोलिक लगेगा।
143 total views, 1 views today