पत्नी ने कराई थी प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। शातिर प्रेमी के प्यार में पति रूकावट बन रहा था। अवैध प्यार को मुकम्मल अंजाम देने के लिए प्रेमी ने महिला के सीसीएल कर्मी पति को हमेशा के लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। घटना हादसा लगे इसलिए उसके शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया। गोमियां पुलिस (Gomian police) की तिक्ष्ण निगाहों ने मामले का पटाक्षेप किया और मुख्य आरोपी के साथ घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में 7 मई को थाना प्रभारी आशीष खाखा (Ashish Khaka) ने बताया कि बीते माह 14 अप्रैल को सीसीएल स्वांग कोलियरी के कर्मचारी कार्तिक मांझी का शव गोमिया थाना के हद में हजारी मोड़ स्थित बुध बाजार के निकट रेलवे पटरी के किनारे मिला था। वहीं कुछ दूरी पर उसकी मोटर साईकिल भी खड़ी थी। मृतक का शव देखने के बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया है। ताकि मामला हादसा लगे। अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कोई न कोई सुराग छोड़ जाता है।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि बोकारो पुलिस कप्तान चंदन झा एवं एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के निर्देश पर मामले के उद्द्भेदन के लिए एक टीम गठित किया गया। साथ हीं तकनीकी सेल की मदद से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तर करने में सफलता मिली है। थाना प्रभारी खाखा ने बताया कि कार्तिक मांझी की पत्नी बसंती देवी से रामचन्द्र सोनार प्यार करता था। दोनों का मिलना जुलना होता था। इस बात की जानकारी कार्तिक मांझी को हो गई थी। उन्होंने बताया कि कार्तिक मांझी इस बात से नाराज था। वह आयेदिन रामचन्द्र सोनार और अपनी पत्नी दोनों को जेल भेजने की धमकी देता था। इस बात से रामचन्द्र सोनार विचलित था। उसने हमेशा के लिए कार्तिक मांझी को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया। आरोपी रामचन्द्र ने कार्तिक मांझी से माफी मांगने के बहाने उसे बोकारो थर्मल थाना के हद में जरंगडीह बुलाया। वहां रामचन्द्र अपने साथी जारंगडीह निवासी विष्णु सोनार और गोदवाटांड़ गोमियां निवसी गौतम स्वर्णकार को भी साथ बुला रखा था। वहां से कार्तिक मांझी को जारंगडीह के 16 नंबर दामोदर नदी के दोमुंहा के पास ले गया और उसे जमकर शराब पिलाई। जब वह नशे में घुत हो गया इसके बाद गमझा से उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपने क्वीड कार से देर रात स्वांग हजारी मोड़ के निकट रेलवे पटरी पर फेंक दिया। उसी समय पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी उधर से गुजर रही थी। उसे देखकर आरोपियों ने जल्दीबाजी में शव छोड़ भाग गए।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में कहीं से भी यह हादसा का मामला नही लग रहा था। अलबता हत्या के कारण की पड़ताल मृतक के घर से ही शुरू की। उसके घर कौन कौन व्यक्ति का आना जाना था। मृतक के मोबाईल से लेकर मृतक की पत्नी के मोबाइल सहित घटना स्थल के ईर्द गिर्द मोबाइल लोकेशन की जांच की गयी। कड़ी दर कड़ी मिलने के बाद मामला आइने की तरह साफ हो गया और हत्या की पूरी कहानी सहित हत्यारोपी भी पुलिस गिरफ्त में आ गए। थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक धारमाल मांझी, प्रवीण होरो, पुनित उरांव, महावीर पंडित, रतन कुमार, सिकेश कुमार यादव, हवलदार सुकरा उरांव, मंगु उरांव, आरक्षी सदानंद कुमार भारती, मृत्युजंय रजवार आदि शामिल थे।
346 total views, 1 views today