एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के करगली तीन नंबर दौड़ा निवासी सीसीएल कर्मी महेंद्र यादव पिछले 28 दिनों से लापता है। पिता की कोई भी खोज खबर नही मिलने से घर वाले काफी परेशान हाल है। परिजन बेरमो थाना पुलिस से पिता की तलाश करने के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं।
लापता सीसीएल कर्मी महेंद्र यादव के पुत्र सूरज यादव ने 25 फरवरी को बताया कि उसके पिता सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के कारो परियोजना में ब्लास्टिंग मैन के पद पर कार्यरत थे। वे तीन नंबर धौड़ा स्थित क्वार्टर में पीछले 3 माह से अकेले रह रहे थे। जबकि उनका सारा परिवार छत्तीसगढ़ स्थित पैतृक गांव में था।
उसने बताया कि बीते 30 जनवरी को पड़ोसियों ने फोन कर पिता के दो दिनों से आवास नही लौटने की जानकारी दिया। जानकारी मिलने के बाद उक्त आवास पहुंचकर पिता की काफी खोजबीन किया, परंतु उनका कहीं भी पता नहीं चल सका। सुरज के अनुसार उसके पिता का मोबाइल भी ऑफ बता रहा है।
उसने कहा कि मामले को लेकर 3 फरवरी को बेरमो थाना में पिता के गुमसुदगी का आवेदन दिए, परंतु प्रशासन द्वारा अबतक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद 17 फरवरी को ऑनलाइन एफआईआर किया। उसने कहा कि कारो परियोजना प्रबंधन से संपर्क करने पर पता चला कि उसके पिता महेंद्र यादव 28 जनवरी को ड्यूटी में हाजिर थे।
इधर बेरमो पुलिस से संपर्क करने पर कहा गया कि लापता महेंद्र यादव की तलाश की जा रही है। बावजूद अभीतक पुलिस को अबतक इस मामले में सफलता नहीं मिल पाया है।
183 total views, 1 views today