प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में 7 दिसंबर को विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा की चपेट में आने से सीसीएल कर्मी की मौत हो गयी। मृतक गोबिंदपुर फेज दो परियोजना कर्मी दासु भोक्ता बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गोबिंदपुर मोंटीको नाला पुल में 7 दिसंबर की दोपहर विपरीत दिशा से आ रही हाईवा डम्फर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 32 वर्षीय सीसीएल कर्मी दासू भोक्ता की मौत हो गई। मृतक कर्मी गोबिन्दपुर स्वांग सीम खुली खदान में डंफर मैकेनिक के पद पर कार्यरत था।
वह द्वितीय पाली की डियूटी समाप्त करने के बाद अपनी बाईक क्रमांक JH09S/7835 से वापस अपने घर आरमो पंचायत के लुकुबाद जा रहा था। इस दौरान कोयला ट्रांस्पोटिग कार्य मे लगे हाईवा डम्फर क्रमांक OD09P/3256 जो विपरीत दिशा से आ रही थी की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना नाला के मुख्य सड़क पर घटित हुआ।
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन व् स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस मृतक कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट ले गई। इधर उक्त घटना के बाद सीसीएल परियोजना एवं क्षेत्रीय प्रबंधन मृतक कर्मी के परिजनों को नियोजन, सरकारी लाभ देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है।
92 total views, 1 views today