एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के निदेशक तकनीकी (पीएंडपी) सतीश झा ने 8 मई को बोकारो जिला के हद में ढोरी एरिया के एएडीओसीएम (अमलो )और एसडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया। दौरे में उनके साथ मुख्यालय रांची के कई अधिकारी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार ढोरी क्षेत्र दौरे के क्रम में निदेशक झा ने क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा पीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय से पूरा करें। उन्होंने परियोजना विस्तारीकरण, उत्पादन क्षमता आदि पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान डीटी ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन लक्ष्य की ओर अग्रसर है। कंपनी को सरकार, स्थानीय विस्थापित, श्रमिक प्रतिनिधि और सभी स्टेकहोल्डर्स का सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कोयला उत्पादन, प्रेषण, खदान विस्तार, पर्यावरण मंजूरी एवं भूमि संबंधित मुद्दों पर विस्तार से जानकारी ली।
साथ ही एरिया के कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पुरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी संसाधन की जरूरत होगी, मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि खदानों में हॉल रोड और कामगारों के आने जाने का मार्ग दोनों अलग-अलग होना चाहिए।
इस अवसर पर ढोरी क्षेत्र के अमलो वी-पॉइंट के समीप डीटी झा ने कई फलदार वृक्ष लगाये। निरीक्षण के पश्चात चपरी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिये।
मौके पर मुख्यालय से आये महाप्रबंधक (भूमिगत खदान) एम के पंजाबी, ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल, महाप्रबंधक सह विभागध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, विभागध्यक्ष खनन अमिताभ तिवारी, पीओ के आर सत्यार्थी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय पर्यावरण पदाधिकारी गौरव कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उड़के सहित दर्जनों अधिकारीगण मौजूद थे।
96 total views, 1 views today