अधिकारियों को कोयला उत्पादन बढ़ाने का दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी. साईंराम ने 11 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में डीटी (पीएंडपी) क्षेत्र के कथारा कोलियरी, कथारा वाशरी, स्वांग-गोविंदपुर एवं जारंगडीह खुली खदानों तथा रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम डीटी पीएंडपी कथारा कोलियरी व्यू पॉइंट पहुंचे। जहां उन्होंने विभागीय तथा आउटसोर्सिंग पैंच को देखा तथा कई प्रकार के दिशा निर्देश स्थानीय परियोजना पदाधिकारी को दिया। यहां उपस्थित अधिकारियों से उन्होंने उत्पादन गतिविधि की जानकारी ली एवं वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष रूप से उत्पादन से जुड़े शिप्ट इंचार्ज, माइनिंग सरदार, ओवरमैन एवं ऑपरेटरों से बातचीत कर उत्साहित किया।
इसके बाद डीटी पीएंडपी कथारा वाशरी जाकर रॉ कोल सेक्शन, प्राइमरी सेक्शन तथा आरएलबी जाकर कोयले के रख-रखाव तथा डिस्पैच की जानकारी ली। यहां संबंधित अधिकारियों से दूसरे क्षेत्र के कोलियरियों से कथारा वाशरी आपूर्ति कोयले की डिस्टेंस की जानकारी एवं कोयले के पावर एवं वाश कोल रेलवे द्वारा डिस्पैच की जानकारी ली।
उन्होंने निरीक्षण के बाद उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वार्षिक उत्पादन लक्ष्य पूर्ति के लिए 48 दिन शेष हैं। अभी तक सीसीएल लक्ष्य पूर्ति के काफी करीब पहुंच चुका है। इसके लिए एक-एक मिनट काफी कीमती है। सभी अपनी-अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करें। हमें उम्मीद है कि वार्षिक लक्ष्य अवश्य पूरा करेंगे।
यहां से वे जारंगडीह खुली खदान तथा रेलवे साइडिंग जाकर कोयले की गुणवत्ता तथा डिस्पैच कार्यों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा उपायों को दूर करने का निर्देश दिए। अंत में डीटी पीएंडपी स्वांग गोविंदपुर परियोजना जीरो पॉइंट खदान स्थल जाकर कोयले के उत्पादन, स्टॉक तथा डिस्पैच की जानकारी ली। उन्होंने परियोजना द्वारा किए जा रहे उत्पादन कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर डीटी साईं राम ने एक भेंट में कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च की तैयारी को लेकर वे यहां आए हैं। उनका उद्देश्य कोयले की गुणवत्तापूर्ण उत्पादन में उत्तरोत्तर वृद्धि करना है। इसे लेकर उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरांत जारंगडीह परियोजना को विभागीय स्तर पर नया मशीन उपलब्ध कराया जाएगा।
मौके पर डीटी के साथ क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक सह स्वांग-गोबिंदपुर पीओ डीके गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी, कथारा कोलियरी पीओ बीके साहू, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, खान प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, प्रबंधक आरके सिंह, आदि।
कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, वरीय प्रबंधक सूर्यभूषण कुमार, विक्रम कुमार, एसबीएम सिंह, अशोक सिंह, मजदूर प्रतिनिधि दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, सर्वजीत कुमार पांडेय, गोपेश्वर यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार डीटी क्षेत्र के स्वांग कोलियरी, वाशरी एवं जारंगडीह ओपेन कास्ट माइंस भी गए वहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों से माइंस के बारे में वस्तु स्थिति की जानकारी ली एवं अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाने के लिए कामगारों को उत्साहित किया।
यहां जारंगडीह पीओ पी गुइन, क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी कुमार राकेश चंद्रा, कोलियरी प्रबंधक डीके सिन्हा, साइडिंग प्रबंधक अजीत कुमार सिंह सहित कई अधिकारी, कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
254 total views, 1 views today