डीटी ने जारंगडीह व् कथारा वाशरी के विभिन्न कार्य क्षेत्रो का लिया जायजा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची के निदेशक तकनीकी (डीटी) भोला सिंह ने 25 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में डीटी सिंह ने क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान, रेलवे साइडिंग, कांटा तथा कथारा कोल वाशरी का निरिक्षण किया। इस दौरान डीटी मीडिया से बचते नजर आये।
सर्व प्रथम डीटी सिंह कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी के साथ जारंगडीह परियोजना के रेलवे साइडिंग, सीसीएल कांटा घर तथा खुली खदान तथा कोल स्टॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खदान के किस किस हिस्से का निरीक्षण किया इस बात की जानकारी मिडिया कर्मियों को नहीं दी गयी।
जारंगडीह खुली खदान के बैरियर पर हीं मीडिया कर्मियों को रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियों की सख्त तैनाती की गई थी। वहां से डीटी कथारा कोल वाशरी पहुंचे और राॅ कोल, क्रशर तथा वासरी के विद्युत एवं यांत्रिक कार्यालय शेड पहुंचे। डीटी का काफिला वाशरी पहुंचते ही वाशरी गेट को बंद कर दिया गया।
गेट पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया। हांलाकि मीडिया कर्मियों ने डीटी से बात करने का प्रयास किया। यहां तक कि मिडिया कर्मी कथारा गेस्ट हाऊस तक गए, मगर उन्हें डीटी से मिलने नहीं दिया गया। इस बावत जीएम पंजाबी ने मीडिया को बताया कि डीटी का यह रुटीन निरीक्षण सुरक्षित उत्पादन को लेकर है।
कथारा वाशरी निरीक्षण के दौरान जीएम के अलावे क्षेत्र के महाप्रबंधक ऑपरेशन कमल मांजी, वाशरी पीओ के मुरली बाबू मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार कथारा गेस्ट हाऊस में डीटी ने क्षेत्रीय असैनिक अधिकारी एवं स्वांग कोलियरी पीओ पी नायक से किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिया। खास यह कि मीडिया से डीटी को दूर रखना कई सवालों को जन्म देता है।
396 total views, 2 views today