एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (श्रमिक दिवस) के अवसर पर बोकारो जिला के हद में कारो आरएनआर समिति सदस्यों ने सीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी.साइराम और महाप्रबंधक बीएंडके एम.के.राव की उपस्थिति में कारो विस्तार प्रोजेक्ट द्वारा निर्मित पौधशाला का लोकार्पण किया। यह पौधशाला क्षेत्र के सभी हितधारकों के लिए बनाई गई है। जिससे सभी हितधारक एवं उनके परिवार एक संतुलित जीवनयापन कर सके।
मौके पर उपस्थित निदेशक तकनीकी साईराम ने क्षेत्र की इस नवीन पहल की तारीफ करते हुए कहा कि विस्थापित भी कोल परिवार का एक अभिन्न हिस्सा है। उनके बिना खदान विस्तारीकरण संभव नहीं है।
क्षेत्र के महाप्रबंधक राव ने कहा कि क्षेत्र आगे भी हितधारकों के हित की रक्षा करती रहेगी और बोकारो एवं करगली क्षेत्र सीसीएल में उत्पादन ही नहीं, अपितु जन कल्याण के हर कार्य में अग्रणी रहेगा। मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय विस्थापित उपस्थित थे।
159 total views, 1 views today