खिलाड़ी अपने से प्रतिस्पर्धा कर दूसरों के लिए मानक स्थापित करते हैं-हर्ष नाथ मिश्रा
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखण्ड स्टेट स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी (जेएसएसपीएस) कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सलाह दी कि वे खुद के लिए एक मानक स्थापित करें, ताकि भविष्य में और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सके।
सीसीएल निदेशक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर निदेशक मिश्रा ने कहा कि वास्तव में खिलाड़ी अपने आप से ही प्रतिस्पर्धा करते हैं और दूसरों के लिए एक मानक स्थापित करते हैं।
राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर डायरेक्टरेट ऑफ़ स्पोर्ट्स (झारखंड) के संयुक्त सचिव राज किशोर खाखा कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि जेएसएसपीएस, एलएमसी के सदस्यगण एवं सीईओ जी. के. राठौर, विभिन्न खेलो के प्रशिक्षकगण, सीसीएल के अधिकारीगण एवं अन्य अतिथिगण स्पोर्ट्स अकादमी, खेलगांव में उपस्थित थे। यहां जेएसएसपीएस के कैडेट्स ने परेड में भाग लिया और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उनके प्रशिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निदेशक (कार्मिक) मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि जेएसएसपीएस जिसे सीसीएल एवं झारखंड सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है।
वर्तमान में जेएसएसपीएस खेल अकादमी में कुल 288 प्रशिक्षु हैं, जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं यथा वेट लिफ्टिंग, साईकलिंग, मुक्केबाज़ी, कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया जाता है कि जेएसएसपीएस के कई कैडेट्स वैश्विक स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं।
जिसमें नारायण महतो, विकास कच्छप, अनुप कुमार, सबीना कुमारी, बाबूलाल हेम्ब्रम एवं अन्य शामिल है। उपरोक्त खिलाड़ियों ने कई अंतर्राष्ट्रीय पदक देश के लिए हासिल किये हैं। इसमें 17 बालिका वर्ग ने बांग्लादेश की टीम को आसानी से हराकर सुब्रतो कप जीता है।
120 total views, 1 views today