सभी अधिकारी अपने विवेक के अनुरूप कार्यों का करें निष्पादन-पंकज कुमार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) ने 25 जुलाई को बोकारो जिला जिला के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया। सीवीओ ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर कंपनी हित में कई प्रकार के सुझाव दिए।
कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में सीसीएल के चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) पंकज कुमार ने क्षेत्रीय एवं परियोजना स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। हालांकि, सभागार के अंदर बैठक में शामिल होने की इजाजत मीडिया कर्मियों को नहीं दी गई, परंतु बैठक समाप्ति के बाद सीवीओ बाहर निकल कर रांची जाने के क्रम में जल्दबाजी में पत्रकारों द्वारा अचानक क्षेत्र में पहुंचने व बैठक के उद्देश्य के बारे प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का दौरा एक रूटिंग वर्क था।
बताया जाता है कि कथारा क्षेत्र के जारंगडीह, स्वांग-गोविंदपुर, कथारा कोलियरी एवं वाशरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीवीओ द्वारा गाईड लाईन के अनुरूप कार्य करने एवं अपने विवेक से कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश सीवीओ ने दिया, ताकि उनके समक्ष समय के अनुरूप किसी तरह की दिक्कतें उत्पन्न नहीं हो सके।
बैठक में कहा गया कि यदि सीवीओ को साक्ष्य के आधार पर शिकायतें मिलती है तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर बैठक में क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैंकरा, एसओ ईएण्डएम बिपिन कुमार, एसओ सिविल एके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, क्षेत्रीय सेफ्टी प्रबंधक सीबी तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी योजना एवं परियोजना अर्जून कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, आदि।
कथारा कोलियरी पीओ बीके साहू, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जारंगडीह पीओ परमानंद गुइन, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, स्वांग वाशरी पीओ गांधेय संतोष, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एसके गुप्ता सहित कई अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today