एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (ईएमटी) प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रहा है। यह कार्यक्रम उन युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो चिकित्सा आपातकालीन सेवाओं के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
उक्त जानकारी बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने 18 फरवरी को दी। उन्होंने बताया कि इस 2 माह (400 घंटे) के निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल, रोगी परिवहन, प्राथमिक चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक कौशल सिखाए जाएंगे। यह राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) प्रमाणित प्रशिक्षण है।
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रतिभागियों को ₹12,000 से ₹15,000 प्रति माह तक वेतन के साथ निजी अस्पतालों और अग्निशमन विभागों में नौकरी मिलने की संभावना होगी। सीएसआर अधिकारी के अनुसार इसकी प्रमुख विशेषताओं में निःशुल्क 2 माह का प्रशिक्षण, निःशुल्क छात्रावास (भोजन सहित), प्रशिक्षण के बाद नौकरी एवं प्लेसमेंट की सुविधा शामिल है।
बताया कि इसके लिए प्रतिभागियों की अहर्ता योग्यता 12वीं अथवा 10वीं पास (हेल्थकेयर अनुभव या आईटीआई के साथ), आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है। वहीं आवश्यक दस्तावेज़ में आधार कार्ड, आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो) आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के लिए कुल सीटों की संख्या 90 है।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से सीसीएल की परियोजना प्रभावित एवं कमांड क्षेत्र के युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। कहा कि प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए सीएसआर विभाग सीसीएल कथारा क्षेत्र से संपर्क करें।
98 total views, 2 views today