एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीएम प्रसाद ने 11 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र की विभिन्न खदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमडी ने गोविंदपुर परियोजना, जारंगडीह सहित कथारा कोलियरी के खादानो का निरीक्षण कर उत्पादन वृद्धि को लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी (Mahendra Kumar Panjabi) ने सीएमडी को परियोजना के वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। यहां कथारा तथा जारंगडीह कोलियरी के ओबी निस्तारण के समस्या पर भी चर्चा की गई। सीएमडी प्रसाद ने महाप्रबंधक पंजाबी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यालय द्वारा दिए गए उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना जरुरी है। इसके लिए मशीनरी सहित किसी भी संसाधन की कमी नहीं होने दिया जाएगा। निरीक्षण के बाद सीएमडी प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि सीसीएल प्रतिष्ठान उत्पादन और उत्पादकता को लेकर बहुत ही गंभीर है। सुरक्षा एवं सजगता के साथ कामगारों और अधिकारियों के समन्वय से कोयला उत्पादन करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कोलियरियों में जो भी कमियां हैं उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।
सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि जारंगडीह कोलियरी की मुख्य समस्या ओबी निस्तारण की है। इस मामले में कंपनी काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि ओबी निस्तारण का कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन था। आउटसोर्सिंग कंपनी इस मामले में सफल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब ओबी निस्तारण के लिए जल्द ही जारंगडीह कोलियरी को 14 डंपर सहित अन्य मशीन सहित अन्य संसाधन मुहैया कराएगी। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वर्तमान में उत्पादन का कार्य जारी है वहां कोयला फेस में फिलहाल चार वर्ष तक का कोयला स्टॉक मौजूद है। खदान को आगे चलाने के लिए सीसीएल प्रतिष्ठान 14 वर्ष के डीपीआर पर कार्य कर रही है। इसके शुरू होते ही प्रत्येक वर्ष लगभग 15 लाख टन कोयला का उत्पादन का लक्ष्य भी पूरा किया जा सकेगा। मौके पर उपरोक्त के अलावा जारंगडीह पीओ संजीव कुमार, क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी कुमार राकेश चंद्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन एसके सिन्हा, खान प्रबंधक डीके सिन्हा, क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी केके झा, जारंगडीह के खान सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सुंडी आदि उपस्थित थे।
319 total views, 1 views today