प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) में राजभाषा माह के दौरान हिन्दी के प्रगामी प्रयोग के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं (Competition) का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षेत्रों को 30 सितंबर को सीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद द्वारा समारोह में पुरस्कृत किया गया।
पूरे वर्ष हिन्दी में काम करने के लिए सीसीएल के ढोरी क्षेत्र को प्रथम स्थान पर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। ढोरी शेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल की ओर से वहाँ उपस्थित अमलाधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार और राजभाषा नोडल अधिकारी आस्था ने पुरस्कार ग्रहण किया। मौके पर उपस्थित सीसीएल मुख्यालय के तमाम अधिकारियों ने हर्ष वयक्त किया।
495 total views, 1 views today