प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय, क्षेत्रीय व यूनिट स्तर के पदाधिकारियों ने 17 मार्च को होली के पूर्व संध्या महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी परिसर में सादगी के साथ होली मिलन का आयोजन किया।
यहां पर केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष एवं सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कोयला खान भविष्य निधि व डीएचएफएल में हुए व्यापक घोटाला के विरुद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।
होली मिलन के दौरान बताया गया कि आगामी 21 से 23 मार्च तक क्षेत्र के हरेक यूनिट मुख्यालयों में पीट मीटिंग एवं 24 मार्च को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के नेतृत्व में भविष्य निधि मुख्यालय रांची में विशाल धरना प्रदर्शन किए जाने की रणनीति बनी है। मिश्रा के हाथो क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को सफेद वस्त्र प्रदान किए गये।
मौके पर विनय कुमार सिंह, कुलदीप कुमार, नुनुचंद महतो, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश पासवान, गौतम लोहार, अरविंद ठाकुर, हीरालाल रविदास, भुनेश्वर यादव, फूलचंद विश्वकर्मा, बुधन नोनिया, सोमनाथ मिश्रा आदि प्रतिनिधिगण शामिल थे।
326 total views, 1 views today