खान महानिदेशालय एवं कोल प्रबंधन का सुरक्षा के प्रति उदासीन रवैया बर्दाश्त नहीं-विनय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) द्वारा 22 मई को बेरमो कोयलांचल के ढोरी, बीएंडके तथा कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।
सीकेएस द्वारा खान महानिदेशालय एवं कोल इंडिया प्रबंधन के सुरक्षा के प्रति उदासीन तथा नाकारात्मक रवैये के विरोध में भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तथा महाप्रबंधक के माध्यम से श्रम मंत्रालय भारत सरकार को ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता क्षेत्रिय अध्यक्ष कुलदीप तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बोकारो जिला भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री संत सिंह मौजूद रहे। उन्होंने ने कहा कि आये दिन देखा जा रहा है कि खदानो में दुर्घटना हो रही हैं। बढ़ती खान दुर्घटना और खान महानिदेशालय एवं कोल प्रबंधन के सुरक्षा के प्रति उदासीन एवं सजगता में कमी के कारण हो रहा है। जिसे भारतीय मजदूर संघ बर्दाश्त नही करेगी।
ढोरी क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पूरे कोल इंडिया स्तर पर खदानो में दुर्घटनाएं की घटना बढ़ती जा रही है। कभी करोड़ों रुपए की लागत की मशीन जल कर राख, तो कभी डिपार्टमेंटल तथा आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के चूक की वजह से मृत्यु हो जा रही हैं।
उपरोक्त घटना की औसतन दर दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, जिससे हमारे भारतीय मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व कोल प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी तथा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे काफी झुब्ध हो कर निर्णय लिए की संघ के तत्वावधान में 22 मई को खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद तथा कोल इंडिया के सभी इकाइयों के महाप्रबंधक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महाप्रबंधक के माध्यम से श्रम सचिव भारत सरकार को संगठन अपना विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का कार्य कर रही है।
उसी निमित्त आज हमलोग सीसीएल सीकेएस ढोरी के तत्वावधान में उक्त धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का कार्य किया जा रहा है। वही कुलदीप ने कहा कि सुरक्षा के प्रति प्रबंधन के नकारात्मक रूख को भारतीय मजदूर संघ बर्दाशत नही करेगी।
मौके पर नुनुचंद महतो, शाहनवाज खान, बुधन प्रसाद नोनिया, अजय सिंह, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, फुली गोप, हीरालाल रविदास, प्रमोद कुमार गौतम, लखन बाउरी, भुनेश्वर यादव, गौतम लोहार, कारू मिश्रा, राजेश गोप, फूलचंद किस्कू, प्रमोद कुमार शर्मा, जमुना नोनिया, सुबीर मुखर्जी, सोमनाथ मिश्रा, अरविंद ठाकुर, गब्बर सिंह, गुलाब सिंह, अभय तिवारी, हरिशंकर, भोला राम, शंकर दास, आदि।
सुमितो कुमार मांझी, संदीप उरांव, पंकज, निशांत, शरद कुमार, राजेन्द्र, जय किशुन सिंह, प्रेमलता देवी, सुमिति कुमारी, सुजाता मुखर्जी, बसंती देवी, नेली शेफाली हेम्ब्रम, ज्योति, सीमा, उर्मिला, सरिता, लखिबाला देवी, लक्ष्मी कुमारी, रीना कुमारी, यशोदा, देवकी, इंडिया देवी, नीरा,श्रुति, नंदी कुमारी, लक्ष्मी बाई आदि कामगार उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today