वेतन समझौता में विलंब को लेकर सीसीएल सीकेएस ने की बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीएमएस से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) ने 19 फरवरी को नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-11 (एनसीडलब्लूए-11) वेतन समझौता में विलंब को लेकर बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम परियोजना में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता परियोजना के अध्यक्ष अजय सिंह व संचालन सचिव नुनूचंद महतो ने की।

बैठक में बीएमएस के बोकारो जिला मंत्री संत सिंह, सीसीएल सीकेएस वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवींद्र मिश्रा, सीसीएल सीकेएस ढ़ोरी के क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष कुलदीप समेत अन्य मौजूद थे।

बैठक में उपस्थित कामगारों को संबोधित करते हुए रवींद्र मिश्रा ने कहा कि एनसीडलब्लूए-11 की बैठक हुए 19 माह बीत चुका है। प्रबंधन ने बीते 3 जनवरी को जेबीसीसीआई की बैठक में 19 प्रतिशत न्यूनतम लाभ देने का फैसला लिया था।

इसके बाद प्रबंधन तरह-तरह के हथकंडे अपना कर जेबीसीसीआई की बैठक टाल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के इस रवैये को बीएमएस कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रबंधन के रवैये से खफा होकर बीएमएस चरनबद्ध तरीके से आंदोलन 19 फरवरी से छेड़ दिया है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को श्रम जागरण तथा 21 फरवरी को सभी सीसीएल के महाप्रबंधक कार्यलय के मुख्य द्वार पर धरना दिया जाएगा।

बैठक में वक्ताओं द्वारा कोयला कर्मचारियों को 20 और 21 फरवरी के आंदोलन में भाग लेने की अपील की गई। क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि एनसीडब्ल्यूए-11 वेतन समझौता में भत्ता, सामाजिक सुरक्षा, सेवानिवृत्त सुविधा व अन्य विषयों पर जेबीसीसीआई की बैठक में चर्चा होना बाकी है। इन विषयों को 20 और 21 फरवरी के आंदोलन में उठाया जाएगा।

बैठक में उपरोक्त के अलावा बुधन नोनिया, शाहनवाज खान, नरेश कुमार, राजेश पासवान, कुलदीप साव, कैलाश महतो, बलाल हुसैन, बरहन लोहार, भोला राम, प्रमोद कुमार गौतम, प्रमोद शर्मा, भुनेश्वर यादव समेत अन्य शामिल हुए।

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *