एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र कार्यसमिति की बैठक 2 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय ढोरी खास में प्रारंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा किया गया जिसमें मिश्रा द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि आगामी 15 जुलाई को रामगढ़ जिला के हद में भुरकुंडा स्थित ऑफिसर क्लब में 28वां द्विवार्षिक अधिवेशन सीसीएल सीकेएस का होना तय है।
उपरोक्त अधिवेशन के अवसर पर ढोरी क्षेत्र से लगभग 25 सदस्य भाग लेंगे। वहीं आगामी 23 जुलाई को स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ढोरी क्षेत्र में बड़े धूमधाम से क्षेत्रीय कार्यालय ढोरी खास में मनाया जाएगा।
जिसमें क्षेत्र के सभी परियोजना स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर पर स्थापना दिवस मानने को लेकर संगठनात्मक चर्चा, सदस्यता बढ़ोतरी तथा क्षेत्रीय स्तर से लेकर परियोजना स्तर पर एजेन्डा वार्ता, मुख्यालय स्तर पर क्षेत्रीय स्तर के संरचनात्मक बैठक आदि बिंदुओं पर क्षेत्र के सभी कार्यसमिति सदस्यों के साथ चर्चा कर निर्णय लिए गए।
बैठक में ढोरी क्षेत्र के सभी कार्यसमिति सदस्यों द्वारा भारत माता की जय उदघोष के साथ कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई। मौके पर जिला मंत्री ललन मल्लाह, नुनुचंद महतो, शाहनवाज खान, हीरालाल रविदास, बुधन प्रसाद नोनिया, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, भुनेश्वर, भोला राम,अरबिंद ठाकुर, प्रमोद कुमार गौतम, प्रकाश चंद्र मंडल आदि उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today