सिंगरैनी कोलियरीज़ कोठागुडम में इंटर कंपनी एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके एरिया के चार कर्मी दीपक कुमार, खुर्शीद हुसैन व दीपक कुमार यादव और महिला कर्मी पुष्पांजलि तिवारी ने कोल इंडिया इंटर कंपनी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बीएंडके को गोल्ड, सिल्वर और कास्य पदक दिलाया है।
जानकारी के अनुसार बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी मे कलर्क ग्रेड।।। दीपक कुमार ने हाई जंप मे गोल्ड, जीएम यूनिट जूनियर डीईओ पुष्पांजलि तिवारी ने हाई जंप मे कास्य, जीएम यूनिट जूनियर डीईओ दिनेश कुमार यादव पोल वोल्ट मे सिल्वर और करगली ओसी माईनिंग खुर्शीद हुसैन ने 400 मीटर दौड़ मे कास्य पदक स्पर्धा में प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता बीते 22-23 फरवरी को सिंगरैनी कोलियरीज़, कोठागुडम में आयोजित की गई है। इस उपलब्धि ने बीएंडके के सभी कर्मचारियों को गौरवान्वित किया है।
बताया जाता है कि सीसीएल के 14 सदस्यीय दल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया है। बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार सहित कई अधिकारियों ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
25 total views, 25 views today