प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल में कबाड़ की आड़ में सीसीएल और डीवीसी से चोरी का माल खरीदने व बेचने का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है। ये एक ऐसा धंधा है जहां चोरी का माल आसानी से खप जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन कबाड़ दुकानों में चोरों को चोरी के सामग्री के बदले नगद भुगतान तत्काल प्राप्त हो जाता है। इस वजह से चोरों को कोई उधारी का झंझट भी नहीं रहता।
सबसे प्रमुख बात यह कि वैध और अवैध तरीके से चल रहे इन दुकानों पर सरकारी तंत्र का कोई नियंत्रण नहीं है। ना ही पुलिस कभी इन दुकानों की जांच करती है। ये केवल नाम का कबाड़ी होते हैं। यहां खप जाता है हर चोरी का माल।
यह एक ऐसा धंधा है जहां चोरी का माल खपाने की चल रहे धंधे के बीच खाकी वालों से इनके संबंध भी बेहतर बताए जाते हैं। जब भी कभी कोई चोरी की घटना होती है, तब स्थानीय पुलिस नींद से जागकर इन कबाड़ी दुकानों का चक्कर लगाना शुरू करती है।
248 total views, 1 views today