बीएंडके एरिया मे विशाल कोयले का भंडार-साईं राम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया की अनुसंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के डीटी (पीएंडपी) साई राम और दामोदर घाटी निगम (डीभीसी) के टेक्निकल हेड रघु राम ने 7 फरवरी को बोकारो जिला के हद में डीवीसी बेरमो माइंस का निरीक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में सीसीएल निदेशक राम ने कहा कि बंद खदान में भरे पानी, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, भूमि, क्वार्टर, कार्यालय और कर्मचारीगण आदि की समस्या को दूर कर बेरमो माइंस का अघिग्रहण किया जायेगा। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में सीसीएल मुख्यालय द्वारा मिले बीएंडके एरिया कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कारो परियोजना के आसपास की 226 हेक्टेयर वनभूमि में कोयले का विशाल भंडार है। इसलिए उस जमीन से कोयला खनन कराने के लिए फारेस्ट क्लियरेंस की प्रक्रिया की जा रही है। राज्य सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। अब केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति का इंतजार है।
उसके बाद कारो परियोजना का विस्तार कर उस वनभूमि से भी कोयला खनन कराया जाएगा। तब कारो परियोजना सीसीएल का सबसे बड़ा कोल प्रोजेक्ट बन जाएगा। जिससे कोयला उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सीसीएल का सबसे बड़ा कोल प्रोजेक्ट बन जाएगा।
तब कोयला उत्पादन व संप्रेषण की रफ्तार बढ़ेगी। संबंधित मंत्रालयों के मार्गदर्शन में सीसीएल और डीवीसी दोनों के लगातार प्रयासों के 5 वर्षों के बाद अधिग्रहण को सफलता नही मिली है। विभिन्न तकनीकी कारणों और खनन, संसाधनों और मंजूरी में विशेषज्ञता की कमी के कारण खदान वर्ष 2017 से बंद है। खदान में लगभग 124 मीट्रिक टन वाशरी ग्रेड कोयले का भंडार है। उन्होंने कहा कि सीसीएल खदान के साथ 400 एकड़ से अधिक जमीन का भी अधिग्रहण करेगी।
बेरमो खदानों के हस्तांतरण से कोयला उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। डीवीसी खदान के आसपास सीसीएल की खान के साथ बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि उत्पादन को फिर से शुरू करने से न केवल रोजगार पैदा होगा बल्कि संसाधनों का अधिकतम उपयोग होगा।
बेरमो क्षेत्र के कोयला उत्पादन में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यहां विकास के फल पर पहला अधिकार परियोजना प्रभावित परिवारों का है। जो अपनी जमीन उपलब्ध कराते हैं। इसके पूर्व सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह 14 अक्टूबर 2019 को डीवीसी के अघिग्रहण को लेकर दौरा किया था।
मौके पर सीसीएल के जीएम पीएंडपी प्रकाश चंद्र, बीएंडके जीएम एमके राव, एसओ पीएंडपी एसके झा, पीओ के डी प्रसाद, पीओ राजीव कुमार, एसओ इएंडएमएम जी मोहंती, डीवीसी एजेंट ए के ठाकुर सहित सीसीएल और डीवीसी के कई अधिकारीगण मौजूद थे।
162 total views, 1 views today