वर्ल्ड बैंक की टीम ने किया विधालयों का निरीक्षण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेन्ट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के बोकारो – करगली क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद से 30 मार्च को कम्पनी एडेड तीन स्कूलों को सेनेटरी डिस्पोजल मशीन दिया गया।
वितरण समारोह का आयोजन सीसीएल (CCL) के गांधीनगर स्थित कौशल विकास केंद्र में किया गया। यहां वर्ल्ड बैंक के छह सदस्य मौजूद थे। जिसमें मिकाइल स्टान्ले तथा नूर अरफा के अलावा राजीव मिश्रा, मनी खुराना, हर्षित अग्रवाल व अभिनव गोयल शामिल थे।
इस अवसर पर वर्ल्ड बैंक टीम (World Bank Teem) का स्वागत बीएंडके महाप्रबंधक एम के राव क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, बीएंडके क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, आदि।
कथारा क्षेत्रीय सीएसआर (CSR) अधिकारी चंदन कुमार सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य गजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गणेश प्रसाद महतो, विनय पाठक, किशोर कुमार, विजय भोई, कौशल विकास केंद्र के इंचार्ज सुशील कुमार सिंह आदि ने किया।
मौके पर क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल ने आगंतुकों को जूट कपड़ा से बना थैला भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक थैला प्रयोग नहीं करने की अपील की। जबकि क्षेत्रीय सहायक कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा ने सेनेटरी डिस्पोजल मशीन प्रयोग के बारे में उपस्थित जनों को बताया।
मौके पर क्षेत्रीय सीसीएल एडेड स्कूल शिशु विकास विधालय की वरीय शिक्षिका रम्भा सिंह सहित चिल्ड्रेन पाराडाइज स्कूल कुरपनिया तथा संत अन्ना बालिका विद्यालय कुरपनिया की शिक्षिकाएं एवं कई छात्राएँ मौजूद थी।
500 total views, 1 views today