एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो डुमरी मुख्य मार्ग पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 23 नवंबर को सीबीएसई द्वारा प्रायोजित गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कक्षा दशम के छात्रों द्वारा डीएवी ढोरी स्थित दयानंद सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में ऐसी प्रतियोगिता सहायक होती है। इससे
बच्चों के अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा सभी विषयों के क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन का प्रमुख मकसद है विषय वार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को देखना। इससे एक ओर जहां बच्चों में विषय की पकड़ बढ़ती जाती है, वहीं दूसरी ओर प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास भी होता है।
उक्त जानकारी देते हुए डीएवी ढोरी के साधु चरण शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन चार भाग में किया गया। जिसमें क्रमशः प्रथम एमसीक्यू, द्वितीय फार्स्ट-कैलकुलेशन, तृतीय बजर राउंड तथा चौथा जैकपोट राउंड। प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं डी प्रथम, दसवीं ए द्वितीय तथा दसवीं बी तृतीया स्थान पर रहा है।
इस प्रतियोगिता के तहत दसवीं के आलोक राज, आकांक्षा और अर्जित को सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी घोषित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सहगामी क्रीड़ाओ के प्रभारी शिक्षक एस के शर्मा थे।
उद्घोषक के रूप में शिक्षक संतोष खिरहर, समय पाल के रूप में शिक्षक अभिजीत धार, स्कोरर के रूप में शिक्षिका सगुप्ता अख्तर, मंच संचालक रोहित सिन्हा, बबलू साव, दिनेश प्रसाद तथा प्रश्न संयोजक वरीय शिक्षक एम के त्रिपाठी, सुनील कुमार, प्रदीप कुंभकार, मनीषा मोहंती तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।
351 total views, 1 views today