मनपा के सभी वार्डों में होगा CBSE स्कूल

वाशीनाका में मुफ्त शिक्षा अभियान का पहला CBSE स्कूल

मुश्ताक खान/ मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई की कुल 227 वार्डों में मनपा द्वारा CBSE सिलेबस के स्कूल चलाए जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इनमें हाल ही में चेंबूर, वाशीनाका (Vashinaka) स्थित आजाद नगर में मनपा के पहले सीबीएससी स्कूल (CBSE School) का उदघाटन शिवसेना के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे और अणुशक्तिनगर विधानसभा के विधायक एवं राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इसके अलावा मौजूदा समय में 11 वार्डों में स्कूल की इमारत का काम चल रहा है। सीबीएससी सेलेबस को तरजीह देने वाले पालक मंत्री ने महज दो साल में इसे धरातल पर उतार दिया। उनके इस काम में मनपा के शिक्षण समिति की पूर्व अध्यक्षा अंजली संजय नाईक ने अहम भूमिका निभाई है।

आधुनिकता के इस युग में देश का हर व्यक्ति अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने की कोशिश में है। यह बात और है की मौजूदा कोरोनाकाल में सभी माध्यमों के स्कूलों में ऑन लाईन शिक्षा दी जा रही है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के पर्यावरण, पर्यटन एवं मुंबई के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने कार्यकाल की पहली पारी में सबसे अधिक शिक्षा पर जोर दिया है। उनकी मंशा है कि राज्य का हर बच्चा शिक्षित एवं गुणवान हो। ताकि वह दूसरों पर निर्भर न रहे। इस कड़ी में उन्होंने एक सर्वे कराया था।

यानी पिछली सरकार के दौर में मनपा के विभिन्न भाषाओं के स्कूलों में ताला लग चुका था और कई ऐसे भी थे की छात्रों के अभाव में बंद होने के कगार पर थे। इसे देखते हुए पालक मंत्री ने पहले सीबीएससी बोर्ड की शिक्षा का ऐलान किया। इसके बाद उन्होंने इसे अमली जामा पहनाने के लिए एक टीम बनाई। इस टीम में मनपा शिक्षा समिति कि पूर्व अध्यक्षा अंजली संजय नाईक के अलावा अन्य कई लोग थे।

पालक मंत्री आदित्य ठाकरे के सपनों को साकार करने में जुटी उनकी टीम ने महज दो वर्षों में ही सीबीएससी स्कूल को धरातल पर उतार दिया। नर्सरी से लेकर 6 तक शुरू हुए सीबीएससी कोर्स के इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे। महज एक हजार सीट के लिए करीब दस हजार आवेदन आए थे।

अंजली नाईक ने बताया की मुंबई के कुल 227 वार्डों में सीबीएससी कोर्स के स्कूल चलाने की योजना है। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। वार्ड क्रमांक 147 की नगरसेविका अंजली नाईक ने बताया कि मनपा द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल (सीबीएससी) की पहली शाखा चेंबूर स्थित अजीजबाग में शुरू किया जा चुका है।

इसी तरह अन्य 11 वार्डों में स्कूलों की इमारतों का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने बताया की आने वाले शैक्षणिक वर्ष तक चार या पांच सीबीएससी स्कूलों की शुरूआत होने की संभावना है। उदघाटन समारोह में मनपा के शिक्षण समिति के सदस्यों के अलावा शिक्षक, सांसद राहुल शेवाले, विजय नागांवकर के अलावा भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता, अभिभावक व स्थानीय लोग मौजूद थे।

 690 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *