सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। यहां उक्त विद्यालय के कक्षा दशम बोर्ड टॉपर प्रीतिश पाणिग्रही (93.6 प्राप्तांक) तथा कक्षा द्वादश परीक्षा टॉपर विश्व इन्द्र मालवा (82 प्रतिशत प्राप्तांक) को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) में 20 अगस्त को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सेल गुआ के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने सम्मानित व पुरस्कृत किया।
बताया जाता है कि डीएवी गुवा के कक्षा दशम टॉपर प्रीतिश पाणिग्रही को 93.6 प्रतिशत प्राप्तांक के लिए तथा कक्षा द्वादश टॉपर विश्व इन्द्र मालवा को 82 प्रतिशत प्राप्तांक के लिए विशेष तौर से मुख्य महा प्रबन्धक ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक गिरि ने कहा कि दोनों मेधावी बच्चों ने कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर गुवा क्षेत्र का नाम भारत के मानचित्र पर लाकर गुवा को शिक्षा के क्षेत्र में रौशन किया है।
दोनों मेधावी छात्र क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उम्मीद जताई कि भविष्य में राष्ट्र के उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट पहचान बनाने में सफल होंगे।
184 total views, 2 views today