लोगों को जागरूक करने में शिक्षकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव को लेकर देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar District Deputy commissioner Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में 27 मई को जिले के 1000 से अधिक मिडल स्कूल और हाई स्कूल शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन परिचर्चा सह बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को कोविड से बचाव, लक्षण, रोकथाम, इलाज, होम आइसोलेशन, चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह, राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी आवश्यक गाइडलाइन के अलावा प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।
बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र देवघर जिला के हद में कोविड वैक्सिन के प्रथम डोज, द्वितीय डोज, कोरोना संक्रमण व वैक्सिनेशन को लेकर जागरूकता के अलावा कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन, साफ-सफाई व कोविड रोकथाम के विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विचार व सुझाव उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए गए। साथ हीं अपने अपने क्षेत्रों में कोविड नियमों का अनुपालन व रोकथाम में शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात एक साथ सभी शिक्षकों ने कही। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि आप सभी शिक्षक आने वाली पीढ़ी हमारे बच्चे व समाज के आधार स्तम्भ हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक और सतर्क करने में आपकी भूमिका अति महत्वपूर्ण है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में सावधानी और सतर्कता के साथ कोविड नियमों का अनुपालन, वैक्सीनशन अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर सभी को अपने स्तर से स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना में सहयोग अपेक्षित है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों को वैक्सिन दिये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिन्ह्ति करते हुए उनका निबंधन कराना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बस कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। एहतियात बरतते हुए स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे और न हीं घबराएँ या पैनिक हों। सभी लोग अपने स्तर से हरसंभव एहतियात बरतें, ताकि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। बैठक सह परिचर्चा के दौरान उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के अलावा लोगों को सतर्क और जागरूक करने की कड़ी को मजबूत करने के उद्देश्य से व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए है। जिसमें सभी शिक्षक भी जुड़ जाए। इसमें पहले से अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित थानों के थाना प्रभारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत स्तर के कर्मी को जोड़ा गया है, ताकि 194 पंचायत में वैक्सीनशन, कोविड टेस्टिंग, स्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी के साथ पंचायत स्तर की आवश्यकताओं को देखते हुए उसे त्वरित गति से पूरा किया जा सके।
252 total views, 1 views today