मवेशी चोर चोरी करने में नाकामयाब, वैन से गिरकर मवेशी घायल

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के पेटरवार थाना के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको नेम्बोटांड़ टोला के निकट दो मवेशियों (बैल) को ग्रामीणों ने घायल अवस्था में देखा। जिसका इलाज पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है।

इस संबंध में स्थानीय लगभग दर्जनभर ग्रामीण रहिवासियों ने बताया कि अपराधियों द्वारा वैन में लादकर दोनो बैलों को 12 जून की तड़के जंगल क्षेत्र से ले जा रहे थे। अचानक दोनो ताकतवर मवेशी होने के कारण बंधा रस्सी को तोड़कर नीचे कूद गए। ग्रामीणों की आवाज सुन अपराधी वैन समेत भागने में सफल रहे।

बताते हैं कि, नेंबोटांड़ टोला के ग्रामीण खुदू सिंह ने निजी पशु चिकित्सक से घायल बैलों की चिकित्सा कराया और पंचायत प्रतिनिधियों को भी सूचित किया।

इसे लेकर 12 जून को देर शाम मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा सोरेन, पंसस प्रतिनिधि जयराम टुडू की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक की गयी। ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों मवेशी इसी पंचायत के टोला बारूगोड़ा के नागेश्वर हेंब्रम का है, जो बीते 11 जून की रात वन क्षेत्र से चरकर घर नही लौटे थे।

आज मवेशीयों को मालिक को सुपुर्द नही किया जा सका। ज्ञात हो कि, एक लंबे समय से चलकरी, झुंझको, अंगवाली इलाके से मवेशियों की चोरी की वारदात होने की सूचना है। अब ग्रामीण इसका उद्भेदन के लिये नई रणनीति तैयार करेंगे। आज की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों सहित मवेशी को सुरक्षित रख सेवा करने वाले खुदु सिंह, शिक्षक नटवर लाल, कौशल रजवार आदि उपस्थित थे।

 

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *