ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के चांपी पंचायत के जोराबांध टोला में बीते 27 दिसंबर को स्थानीय किसान नारायण प्रजापति के घर के सटे गोहाल में आग लग गई। जिससे वहां रखे पुरा का पुरा मवेशी चारा जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार गृह स्वामी नारायण प्रजापति सुबह 3 बजे जब बकरी व बंधे गाय की चिल्लाने की आवाज सुनी तो घर से बाहर निकलकर देखा कि गोहाल में आग लग गई है।
आनन-फानन में घर के अगल-बगल के लोगों को जगाकर सामने चापाकल से पानी ला ला कर आग को बुझाने में कामयाबी पायी। तब तक लगभग दो ट्रैक्टर पोवाल जलकर राख हो गई और उसमें रखें मिट्टी बनाने के बर्तन के सामग्री भी जलकर राख हो गई।
इसकी सूचना प्रजापति द्वारा गांव के ग्राम प्रधान श्रीराम हेंब्रम तथा तेनुघाट ओपी थाना को सूचित कर दिया गया। समाजसेवी माला देवी ने बताया कि ऐसी घटना दो दिनों के अंदर तीसरी घटी है। ऐसी घटना गांव में घट रही है।
इसे गंभीरता से गांव के लोगों को लेकर जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना घटे, इस तरह की सोच गांव में बनानी पड़ेगी। पंचायत प्रधान श्रीराम हेंब्रम ने कहा की इसकी जानकारी पेटरवार सीओ को दे दे दी गई है। आपदा विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।
459 total views, 1 views today