प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत कई टोलों में इन दिनों रहस्यमय बीमारी से मवेशियों की मौत होने की खबर है। इसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीण रहिवासी खासे चिंताग्रस्त हैं।
प्रखंड पशु-चिकित्सालय पेटरवार की ओर से पंचायत को-ओर्डीनेटर प्रतिनियुक्त महेश्वर तुरी (Maheshwar Turi) ने जानकारी दी कि पंचायत के रंगेनीगोडा मुहल्ले के पुसा मांझी का एक जोड़ा बछड़ा गोहाल में ही प्रातः मृत पाया गया, जबकि इसी की एक गाय बीते सप्ताह अचानक मर गई थी। उसने बताया कि दो दिन पूर्व बड़कीटांड मुहल्ला निवासी बिनोद तुरी का एक बैल की भी मौत रहस्यमय बीमारी से हो गई थी। बताते हैं कि इसी तरह अबतक आधा दर्जन छोटे बछड़ों की मौत हो चुकी है।
मवेशियों के अचानक हो रही मौत से ग्रामीण काफी परेशान व चिंतित हैं। पंचायत कोडिनेटर महेश्वर तुरी ने इन मौतों की सूचना प्रखंड पशु-चिकित्सा पदाधिकारी को दे दिया है। प्रखंड पशु-चिकित्सा पदाधिकारी धर्मरक्षित विद्यार्थी ने संपर्क किये जाने पर बताया कि पशुओं की अचानक हो रही मौत वास्तव में चिंतनीय विषय है। उन्होंने शीघ्र ही गांव जाकर जांच-पड़ताल करके रहस्यमय बीमारी का पता लगाने व इसकी रोकथाम के उपाय किये जाने की बात कही।
270 total views, 1 views today