बिहार में जाति आधारित गणना को सभी राजनीतिक दलों का समर्थन-नीतीश कुमार

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 जनवरी को समाधान यात्रा के क्रम में वैशाली जिले में विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं का जायजा लिया। इसके बाद दौरे के क्रम में उन्होंने जिला के हद में गोरौल के कटरमाला पंचायत में कहा कि सभी राजनीतिक दलों के समर्थन से जाति आधारित गणना किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है।

सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) की जिम्मेदारी पूरे देश को विकसित करने की है। अगर कोई राज्य पीछे है, उसको आगे बढ़ाना केंद्र सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से भी हमने कहा था कि जाति आधारित गणना कराइए लेकिन केंद्र तैयार नही हुआ, तब हमलोग अपने स्तर से इसे करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गणना के दौरान रहिवासियों की आर्थिक स्थिति का अध्ययन भी कराया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि समाज में गरीबो की संख्या कितनी है। इनको कैसे आगे बढ़ाना है।

मुख्यमंत्री का यात्रा के दौरान गोरौल में कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित गणमान्य रहिवासियों ने फूल – माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सीएम के समक्ष कई लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिसके समाधान के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये।
हरसेर ग्राम में मुख्यमंत्री ने समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत लगाई गई विभिन्न सब्जियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सीएम नीतीश ने यहां सतत् जीविकोपार्जन योजना से जुड़े 151 लाभार्थी जीविका दीदियों को 15 लाख 10 हजार रुपये का चेक सौंपा। सीएम ने दिव्यांगजनों से भी मुलाकात कर उनके बीच ट्राई साइकिल वितरित किये। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों द्वारा नीरा से बनाए गए विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली।

जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को नीरा उत्पाद भी भेंट किया। प्रगतिशील किसानों ने जैविक खेती से उत्पादित विभिन्न सब्जियों के संबंध में सीएम को जानकारी दी। मुख्यमंत्री उनके द्वारा उत्पादित विभिन्न सब्जियों को देख प्रसन्नता व्यक्त की।

गोरौल प्रखंड के हरसेर गांव में मुख्यमंत्री कुमार स्थानीय रहिवासी मनोज पासवान के घर पहुंचे। वहीं से वैशाली जिले में जाति आधारित गणना की शुरुआत की गई। इस दौरान सीएम ने पासवान और जाति आधारित गणना करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने हरसेर में मां जगदंबा मंदिर में काली मां की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने बिहार महादलित विकास मिशन से जुड़े लोगों से मुलाकात की और उन्हें लोगों के बीच समाज सुधार अभियान चलाने को प्रेरित किया।
सीएम ने हुसैना खुर्द पंचायत के पुस्तकालय का निरीक्षण कर वहां पौधारोपण किया।

हुसैना खुर्द पंचायत में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली गयी। मुख्यमंत्री ने हुसैना गांव के रहिवासियों से भेंट कर उनकी समस्या सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये।

कटरमाला में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि विभिन्न इलाकों में कराये जा रहे कार्यों को देखने के लिए वे यात्रा पर निकले हैं। सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यों में अगर कोई कमी है तो लोग मुझे बताते हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान अधिकारीगण भी होते हैं ।

अगर काम में कहीं कोई कमी सामने आती है तो अधिकारियों को बता दिया जाता है, ताकि उसे देखकर नोट कर लें । इसी को लेकर हमलोग घूम रहे लोग हैं।

बिहार में आज से जाति आधारित गणना शुरू होने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना का काम अच्छे से शुरू हो गया है। हमने जाकर खुद देखा है और गणनाकर्मियों को कहा है कि ठीक से सभी चीजों को नोट कीजिए।

किसी का अगर घर यहां है और वह राज्य के बाहर रहता है तो उसकी जानकारी भी लेकर नोट कीजिए। सभी पार्टियों की सहमति से जाति आधारित गणना का काम शुरू हुआ है। केंद्र सरकार से भी हमने कहा था कि जाति आधारित गणना कराइए लेकिन केंद्र इसके लिए तैयार नहीं हुआ तब हमलोग अपने स्तर से इसे करवा रहे हैं।

हमलोग जाति की गणना -साथ उनकी आर्थिक स्थिति का अध्ययन भी करवा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि समाज में कितने लोग गरीब हैं। उनको कैसे आगे बढ़ाना है। इन सब चीजों की गणना की जा रही है।

जाति आधारित गणना की रिपोर्ट होगी प्रकाशित

मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आने के बाद हमलोग उसको पब्लिश करेंगे। रिपोर्ट सामने आने के बाद जो काम हमलोग से संभव होगा किया जायेगा। साथ ही केंद्र सरकार को भी इसकी रिपोर्ट भेज दी जायेगी, ताकि वे भी इसे देख सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी पूरे देश को विकसित करने की है। अगर कोई राज्य पीछे है तो उसको आगे बढ़ाना भी केंद्र सरकार का काम है।

सीएम कुमार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आज उनके साथ यात्रा में हैं। इस दौरान बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, आदि।

विधायक सिद्धार्थ पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सीएम के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, सचिव अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण देवेश सेहरा, सचिव, ग्रामीण विकास बाला मुरुगन डी, सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक मनीष सहित अन्य गणमान्य एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *