जेसीबी मशीन से खुदाई कर प्रशासन ने निकाला बाहर, जाँच में जुटी
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना के हद में राष्ट्रीय उच्च पथ 19 डोरियों पहाड़ी के निकट जमीन के अंदर झाड़ी के बीच में एटीएम मशीन होने की शंका पर की गई जेसीबी मशीन से खुदाई में कैश डिपॉजिट शब्द अंकित एक बॉक्स पाया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 7 दिसंबर की शाम कुछ ग्रामीण महिलाएं सूखी लकड़ियां चुनने के लिए डोरियों पहाड़ी की ओर गए थे। इस दौरान महिलाओं ने एक स्थान पर झाड़ियों के पास कच्ची मिट्टी का ढेर देखा। जिसके बाद हाथ से खुदाई की जिससे उन्हें जमीन के अंदर कुछ दबे होने की शंका हुई।
जिसकी सूचना स्थानीय बगोदर पुलिस को दी गई। सूचना के बाद थाना प्रभारी समेत क्षेत्र के गणमान्य रहिवासी उक्त स्थान पर पहुंचे तथा पहले तो कुदाल से खुदाई कराई गई। जिसमें लोहे के बॉक्स का कुछ अंश नजर आया। लेकिन उसे बाहर नहीं निकाला जा सका।
बाद में देर संध्या क्रेन मशीन मंगाकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया। वह प्रयास भी विफल रहा। इसके बाद जेसीबी मशीन से खुदाई की गई जिसमें उक्त एटीएम मशीन नुमा बॉक्स पाया गया। बरामद मशीन पर कैश डिपॉजिट शब्द अंकित है।
हालांकि उक्त बॉक्स के एटीएम होने की पुष्टि स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं की गई है। घटना को लेकर बगोदर प्रखंड के उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन (District Administration) से जांच की मांग की है। ग्रामीणों में कई तरह की चर्चा है कि कोई इसे बैंक का लॉकर कह रहा है तो कोई एटीएम मशीन। अखिर जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उक्त मशीन वास्तव में क्या है।
213 total views, 1 views today