प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। हरिजन थाना बोकारो (Police station Bokaro) सेक्टर 4 में भुवनेश्वर महली पिता स्वर्गीय बंधन महली ने जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के सिंह नगर पानी टंकी निवासी अजय लाल साव पर मारपीट करने एवं जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है।
महली ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बीते माह 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे फुसरो ओवरब्रिज के नीचे से मैं इनके फल के दुकान के सामने से गुजर रहा था उसी समय उन्होंने मुझे चिल्लाकर गाली देते हुए अपने दुकान के पास बुलाया। मैं जब उनके दुकान के पास गया तो सरेआम बाजार में गाली देते हुए मुझे जाति सूचक शब्द बोला।
कहा कि मुझसे सुध लेने वाले को भड़काता है। मैं विरोध करते हुए बोला कि मैं आपका क्या बिगाड़ा हूं। आप गलत तरीके से लोगों को परेशान करते है। अजय लाल साहू के द्वारा मेरे साथ इस प्रकार की घटना पहले भी की गई थी, जिसकी सूचना मैंने बेरमो थाना को दिया था, पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
पुनः उसके द्वारा किए गए घटना को सरेआम अंजाम देने से उसके सम्मान को ठेस पहुंचा है। इसे लेकर सेक्टर 4 एससी/एसटी थाना कांड संख्या 48/ 2021 दिनांक 02/11/ 2021 को धारा 341/323 भा.द.वी एवं 3 (1) (X) एससी/एसटी अंकित किया गया है।
416 total views, 1 views today