विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना के हद में चेलीयाटांड में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गोमियां थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत के चेलियांटांड रहिवासी मोहन साव, सुखदेव साव सहित अन्य लोगो ने एक जमीन को लेकर हुए विवाद में गांव के ही फूलचंद मांझी सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं छिनतई करने का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।
इस संबंध में सुखदेव साव ने 30 जुलाई को बताया कि एक जमीनी विवाद में फूलचंद मांझी सहित अन्य लोगों ने अचानक उसके घर आकर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे। मारपीट करने के क्रम में घर की महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गले से सोने का चेन छीन लिया।
बीच बचाव करने आये स्थानीय रहिवासियों पर भी आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने घटना के संबंध में गोमियां थाना में उक्त आरोपियों के विरुद्ध आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर विवाद है, वह भूमि वर्ष 1968 में ख़रीदगी की गई है। उक्त भूमि का रशीद भी वर्तमान समय तक कट चुका है।
इस सबंध में आरोपी फूलचंद मांझी सहित अन्य लोगों ने उन पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। घटना के संबंध में गोमियां के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मामला जांच का विषय है। जांच करने के उपरांत ही अग्रतेर कार्यवाही की जायेगी।
421 total views, 1 views today