एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 6 सितंबर की सुबह बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के कथारा दो नंबर स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप कथारा ओपी द्वारा एक पिकअप वैन में लदे लगभग आठ पशुओं को जप्त करने के साथ साथ एक तस्कर को भी धर दबोचा गया था। जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने मे सफल हो गया था।
बताया जाता है कि देर शाम होते होते ओपी पुलिस ने उसे भी धर दबोचा। रात भर दोनों आरोपियों से पुछताछ के बाद पुलिस ने दोनो के ऊपर मामला दर्ज कर 7 सितंबर को उसे जेल भेज दिया।
ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के अनुसार गिरफ्तार दोनो पशु तस्कर के विरुद्ध गोमियां थाना (कथारा ओपी) में कांड संख्या-91/24 भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2)/317(2)/3(5), एनिमल एक्ट 1960 सेक्शन 11[1] डी एवं झारखंड बोवाइन एनिमल प्रोविशन ऑफ स्लैटर एक्ट 2005 सेक्शन 3/4/12 में दो आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि दोनो अभियुक्तों क्रमशः अफताब आलम अंसारी एवं शमशेर हुसैन अंसारी बताया गया है।
ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने मिडिया को बताया कि इस मामले से जुड़े एक एक आरोपी की गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भी भेजा जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार बरामद आठों गौ-वंशो को पास के इच्छुक ग्रामीणों को सौप दिया गया है, ताकि उन पशुओं की सही से देख भाल हो सके। ओपी प्रभारी की इस कार्य कुशलता की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
104 total views, 1 views today