प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट उपकारा में बीते 15 अप्रैल को विचाराधीन कैदी का इलाज के दौरान हुए मौत मामले पर जेल प्रशासन और चिकित्सक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि 8 अप्रैल को आईईएल थाना क्षेत्र के लटकुटा निवासी बंधु ठाकुर ने एसीजेएम कोर्ट में हत्या मामले में आत्मसमर्पण किया था। 8 दिन बाद ही उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के पुत्र टिंकू ठाकुर ने तेनुघाट ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे और उनके परिजन बीते 14 अप्रैल को तेनुघाट उपकारा अपने पिता से मिलने गए थे। जेल प्रशासन ने नियत समय पर नहीं आने के कारण मुलाकात नहीं करने दिया था। जेल प्रशासन ने बताया कि बंधु ठाकुर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
इसलिए अनुमंडलीय अस्पताल जाकर चिकित्सक से मिलकर अस्पताल में भर्ती करा लें। वे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और प्रभारी डॉक्टर शंभू कुमार से मिले। उन्होंने कहा कि शाम के समय यहां कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं रहता है। इसलिए यदि भर्ती कराना है तो उन्हें यहां से रेफर कर दिया जाएगा।
आप सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में जाकर इलाज करा सकते हैं। डॉक्टर (Doctor) ने कहा कि फिलहाल अभी उनका स्वास्थ्य ठीक है। कल सुबह आकर मिलें। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट के डॉक्टर शंभू कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र के द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है।
190 total views, 1 views today