प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बीते दिनों सड़क हादसे में मौत की घटना के बाद मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में 11 नामजद एवं 25 अन्य के खिलाफ गोमिया थाना में मामला दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां थाना के चौधरी टोला के समीप बीते दिनों ओएनजीसी कंपनी के तहत चलनेवाली मिलर वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी थी। घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने सड़क जाम कर दिया था।
इस मामले को लेकर गोमियां पुलिस द्वारा सरकारी काम में व्यवधान पहुंचाने और 8 घंटे तक मुख्य सड़क को जाम रखे जाने के मामले में 11 लोगों पर नामजद तथा अन्य 25 लोगों पर गोमियां थाना में कांड क्रमांक-1/23 भादवि की धारा 143, 186, 341, 342, 353, 427, 504/34 के तहत गोमिया थाना में प्रभारी राजेश रंजन द्वारा मामला दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि, बीते 1 जनवरी को गोमियां थाना क्षेत्र के चौधरी टोला में ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई थी। मृतक का गोमिया थाना के हद में तुलबुल निवासी 32 वर्षीय आशीष तुरी था। उक्त युवक की मौत से आक्रोशित रहिवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोमियां-तेनुघाट मुख्य सड़क को करीब 8 घण्टे तक जाम कर दिया था।
आक्रोशित भीड़ द्वारा काफी हो हंगामा किया गया था, जिसको लेकर पुलिस ने सरकारी काम में व्यवधान और मुख्य सड़क को 8 घंटे तक जाम रखे जाने के कारण मामला दर्ज किया है।
बता दे कि मृतक आशीष तुरी बाइक से अपनी फुफेरी बहन को गोमियां रेलवे स्टेशन छोड़कर तुलबुल लौट रहा था। इसी बीच चौधरी टोला के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत भाग निकला।
सड़क जाम की खबर पाकर बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, थाना प्रभारी राजेश रंजन सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की थी। रहिवासियों ने शव लेने नहीं दिया। रहिवासी मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। वही प्रशासन (Administration) को कड़ी मशक्क़त के बाद परिजनों को समझाने बुझाने के बाद जाम हटाने में सफलता मिली थी।
347 total views, 1 views today