गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में जन्दाहा थाना प्रभारी द्वारा गलवान घाटी के शहीद सैनिक के पिता की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने की घटना अब तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर दिल्ली से पटना तक फैल गया है।
यह घटना एक मार्च को दिल्ली से पटना तक छाया रहा। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस घटना के सम्बंध में टेलीफोन पर बात की और मुख्यमंत्री से शहीद के अपमान और उसके पिता की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की घटना की निंदा की। केंद्रीय गृहमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री से घटना की निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही का आग्रह किया है।
दूसरी ओर बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा विधायको ने वैशाली पुलिस द्वारा शहीद का अपमान और उसके पिता की गिरफ्तारी के विरोध में सदन में भारी हंगामा किया। सदन में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिंह ने सेना का अपमान करने वाले सरकार के मंत्री से माफी मांगने की मांग की।
सिंह ने जन्दाहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार शहीद के पिता को तुरंत रिहाई और दोषी पुलिसवालों पर कार्यवाही की मांग की और मांग नही माने जाने पर सिंहा के नेतृत्व में सभी भाजपा विधायकों ने सदन का वहिष्कार किया।
जन्दाहा पुलिस द्वारा शहीद के पिता की गिरफ्तारी का हो रहे भारी विरोध को लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक द्वारा अपराध अनुसन्धान विभाग के अंतर्गत कमजोर वर्ग प्रभाग के अपर पुलिस महानिदेशक को विशेष टीम गठित कर इसकी जांच का निर्देश दिया गया है। साथ हीं इस पूरे मामले में यदि कोई पुलिस पदाधिकारी अथवा कर्मी दोषी पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मदन आनंद के नेतृत्व में अपराध अनुसन्धान विभाग के तीन सदस्यीय विशेष दल द्वारा एक मार्च को जन्दाहा थाना स्थित चक फतह गांव पहुंचकर शहीद स्मारक घटनास्थल का निरीक्षण एवं जाँच किया गया।
जांच के क्रम में पदाधिकारियों ने ग्रामीणों का बयान लिया। साथ ही दलित वस्तियों में जाकर भी रहिवासियों से पूछ ताछ किया। जांच दल ने जन्दाहा थाना के पुलिस पदाधिकारियों का भी बयान दर्ज किया है।
197 total views, 1 views today