प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के गर्री रहिवासी मोती कपरदार के 41 वर्षीय पुत्र मनोज कपरदार का झूलता शव खैराचातर बसरिया स्थित पुरब टांड़ परास बगान से कसमार पुलिस ने बरामद किया। मृतक मनोज खैराचातर में रहकर फर्नीचर का काम करता था।
बताया जाता है कि प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से मनोज ने कर्ज लिया था। काम नहीं चलने के कारण वह फाइनेंस कंपनी को किस्त चुका नहीं पा रहा था। बीते दिन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने उसके घर आकर काफी प्रताड़ित करते हुए अपमानित किया था। जिसके कारण वह काफी तनाव में था।
परिजनों के अनुसार मनोज 8 अगस्त की सुबह शौच के लिए निकला और परास पेड़ की डाली में जाकर गमछे से झूल कर इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर कसमार थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक मो. मोज्जबिल ने शव को कब्जे में लेकर खैराचातर एवं गर्री पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
152 total views, 1 views today