राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। जैक बोर्ड परीक्षा में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कार्मेल उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता के परचम लहराये है।
जानकारी के अनुसार कार्मेल स्कूल में कुल 126 छात्र व् छात्राओ ने मैट्रिक का परीक्षा दी थी। जिसमे 125 बच्चे सफल रहे। यहां मैट्रिक की परीक्षा में 86 विद्यार्थीयो ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। वहीं 38 विद्यार्थी द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण हुए जबकि एक छात्र तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर जोएस कुल्लू ए.सी. ने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई और उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
बताया जाता है कि कर्मेल विद्यालय की छात्रा अक्षा फातिमा ने 95.40 प्रतिशत (477 अंक) लाकर विद्यालय टॉपर रही।
वही सोनू प्रजापति ने 91.20 प्रतिशत (456 अंक) लाकर विद्यालय में सेकेंड टॉपर रहे जबकि पूजा कुमारी ने 91 प्रतिशत (455 अंक) लाकर विद्यालय टॉपर में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित शिक्षक शिक्षिकाओ एवम परिजनों का नाम रौशन किया है।
84 total views, 2 views today