पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिसा) क्योंझर जिला के हद में भद्रासाही में 21 सितंबर को अनोखे तरह की दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखा गया।दुर्घटना की तस्वीर देख कर आपको बचपन में देखे गये सर्कस की याद आ जाएगी।
बचपन में सर्कस में होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं को देखकर मन बहुत खुश और मजेदार हो जाता था। आज का ड्राइवर भी किसी से कम नहीं है। एक ड्राइवर सर्कस भी कर सकता है। ऐसा सर्कस भी दिखा सकता है।
ज्ञात हो कि, यह सर्कस भद्रासाही बड़बिल मेन रोड पर हुआ। इस सड़क पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ऐसे हादसे को देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई।
जानकारी के अनुसार झारखंड नंबर का ट्रक क्रमांक JH05AL/1160 का चालक पता नही किस दुनिया में खोया हुआ मस्ती में उपरोक्त ट्रक को चलाए जा रहा था। अचानक जोर की आवाज सुनाई पड़ी। आवाज सुनकर आसपास के रहिवासी बीते 20 सितंबर की देर रात्रि करीब 1 बजकर 30 मिनट पर भद्रासाही चौक पर एकत्रित हो गये।
सामने का दृश्य देखकर सबके सब अचंभित रह गए। उपरोक्त नम्बर का ट्रक डाला उठाकर भद्रासाही की तरफ से बड़बिल जा रहा था। सड़क के उपर बने स्थान और दूरी निर्देशक से टक्कर मार कर इंजन सड़क से उपर उठ कर खड़ा हो गया। पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक चालक कुछ करतब दिखाने की कोशिश कर रहा है।
अच्छी बात यह रही कि चालक और सहायक चालक दोनो सुरक्षित है।
कहावत है कि बकरिया की माई कब तक खैर मनाई। आखिर ऐसी दुर्घटनाओं से प्रशासन कब कुम्भ करणी की निद्रा से जागेगा?
188 total views, 1 views today