एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई के. बी. कॉलेज में 18 मार्च को कैरियर काउन्सलिंग एवं कोचिंग सेंटर क्लास का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में कोऑर्डिनेटर डॉ साजन भारती, सब कोऑर्डिनेटर डॉ प्रभाकर कुमार, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो अतिथि वक्ता रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. गोपाल प्रजापति आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
मंच संचालन कर रहे डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि कैरियर काउंसलिंग एवं कोचिंग सेंटर के माध्यम से विधार्थियो को रोजगार परक बनाया जायेगा। बताया कि अध्ययनरत 50 छात्र छात्राओं का चयन कॉलेज स्तर पर लिखित परीक्षा आयोजित कर चयन किया गया था। इसमें सभी आवश्यक दिशा निर्देश एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की समुचित जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर अतिथि वक्ता प्रो. गोपाल प्रजापति ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग के लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने मे सफल व्यक्तित्व को आज छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण व समुचित जानकारी देने हेतु सादर आमंत्रित किया गया था। मौके पर प्रो. अमीत कुमार रवि, डॉ व्यास कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. पी पी कुशवाहा समेत कॉलेज के 45 चयनित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
131 total views, 1 views today