धनबाद के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, न्यूरो का इलाज जल्द

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद के एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी तथा ऑन्कोलॉजी के मरीजों का जल्द ही इलाज होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बीते 16 जनवरी को इसका निरीक्षण किया।

धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में आगामी छह माह में तीन विभागों में चिकित्सा सेवा शुरू करने की घोषणा सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने की है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रिम्स की उच्च स्तरीय टीम एसएनमएमसीएच पहुंची थी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी भी मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव के साथ उच्च स्तरीय समिति ने सुपर स्पेशियलिटी का निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने आगामी छह माह के अंदर सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी व ऑन्कोलॉजी विभाग में चिकित्सा सेवा शुरू करने की घोषणा की। कहा गया कि इन बीमारियों से संबंधित सभी तरह के ऑपरेशन की सुविधा आने वाले समय में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी में मिलेगी। सुपर स्पेशियलिटी के बाद स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गयी है। अस्पताल के लिए स्थायी चिकित्सक नहीं मिलने तक कांट्रेक्ट पर चिकित्सकों को बहाल किया जायेगा। बाद में जरूरत के अनुसार प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर समेत अन्य स्वीकृत पदों पर चिकित्सकों को बहाल किया जायेगा। कहा कि एसएनएमएमसीएच में संचालित कुछ विभागों को सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट करने पर सहमति बनी है। जल्द ही एसएनएमएमसीएच प्रबंधन इस दिशा में कार्य शुरू करेगी। कहा कि ऑर्थो, सर्जरी समेत कुछ अन्य विभागों को सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट करने पर विचार किया जायेगा।

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण के दौरान पारा मेडिकल छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया। हॉस्टल आवंटित नहीं होने से नाराज पारा मेडिकल छात्रों ने मंत्री के समक्ष नारेबाजी भी की। वही अस्पताल के एसआर चिकित्सकों ने भी मंत्री व अपर मुख्य सचिव का घेराव किया। चार माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर एसआर चिकित्सकों ने मंत्री का घेराव कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा। वही जेआर चिकित्सकों ने मानदेय बढ़ाने व् अस्पताल की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री व अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा।

निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ अंसारी ने अस्पताल में कमियाें को देख नाराजगी जतायी। उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी परिसर स्थित महिला वार्ड का निरीक्षण किया। मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और सुविधाओं की जानकारी ली। वार्ड में बेड की खराब स्थिति और घटिया चादरों को देखकर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। मंत्री ने ओपीडी और ऑर्थो वार्ड का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में अव्यवस्था को देखकर उन्होंने अधीक्षक को फटकार लगायी। कहा कि हम इतने खर्च करते हैं, उसके बावजूद अस्पताल की यह स्थिति चिंताजनक है। अस्पताल की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह अस्पताल काफी पुराना है। इसे दुरुस्त करने की जरूरत है। साफ-सफाई और मरीजों के इलाज की व्यवस्था में सुधार किया जायेगा। कहा कि संथाल परगना के रहिवासियों को जल्द ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सौगात मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही धनबाद के रहिवासियों को सुपर स्पेशियलिटी में चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। इसके लिए मैन पावर समेत अन्य जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एसएनएमएमसीएच के पुराने भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसका निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

 67 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *