रॉनी रॉड्रिग्स ने सभी का माना आभार
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। सिनेबस्टर मैगज़ीन के मालिक रॉनी रॉड्रिग्स (Ronnie Rodrigues, owner of Cinebuster Magazine) ने जुहू के होटल जे डब्लू मेरिएट में अपनी बेटी डेलिसिया का 5 वां बर्थ डे पार्टी काफी धूम-धाम से मनाया।
इस मौके पर फिल्मी सितारों सहित पत्रकार और नेताओं का कारवां भी परियों जैसी प्रिंसेस डेलिसिया को जन्मदिन की बधाईयों के साथ-साथ लंबी उम्र की कामनाएं की।
जे डब्लू मेरिएट के हॉल. (JW Merriot’Hall) में जुटे फिल्मी सितारों के साथ -साथ संगीतकारों की टीम ने फिर से दोहराय क्या… ! बार-बार दिन ये आए बार-बार दिल ये गाये तुम जीओ हजारों साल ये मेरी है आरजू हैप्पी बर्थ डे टू डेलिसिया…
मुंबई के फाइव स्टार होटल जे डब्लू मेरिएट में रॉनी रॉड्रिग्स की प्यारी सी बेटी डेलिसिया का 5वां बर्थ डे पार्टी मनाया गया। होटल के बॉल रूम में आयोजित इस पार्टी में सभी की निगाहें डेलिसिया के आने के इंतजार में थी। परियों जैसी सज-धज कर जब रॉनी की लिटिल प्रिंसेस आई तो सब देखते ही रह गए।
लिटिल प्रिंसेस (Little Princess) की एंट्री के साथ शुरू हुआ गीतों और शूटिंग का दौर जो देर रात तक चलता ही रहा। बर्थ डे पार्टी (Birthday party) का खूबसूरत केक काट कर बच्ची का जन्मदिन मनाया गया, यहां सभी ने लिटिल प्रिंसेस को बधाई दी। रॉनी रॉड्रिग्स ने जमकर डांस किया और मेहमानों का स्वागत और शुक्रिया अदा किया।
इस बर्थडे पार्ट में खास मेहमानों में निर्माता निर्देशक मेहुल कुमार , अभिनेत्री आरती नागपाल, संगीतकार दिलीप सेन, पंकज बेरी, अरुण बख्शी, सुरेंद्र पाल, योगेश लखानी, संदीप सोपारकर, कवलजीत सिंग, हॅरी वर्मा, सौरभ पटेल, लेझलीन, राजू टांक, पुनीत खरे, विकास महंते, संजय सिंग, राजीव चौधरी, एलिना टूटेजा, संतोष गुप्ता, आदि।
रणवीर गेहलोत, विजय सिंग, निर्मल मिश्रा, मॉडल-अभिनेत्री आद्या सिंह, दिलीप सेठी, मधू भरती, पियू चौहान, सुधीर गायकवाड, अशोक शेखर, बाबी वत्स, भंडारी, कबीर, पन्नू , हेमंत सांगानी, आनंद बलराज (रामलखन), कल्याणजी जाना, इत्यादि ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
अरुण बख्शी ने कहा कि कोरोनाकाल कि समाप्ति के साथ इस तरह की भव्य पार्टी का आयोजन रॉनी रॉड्रिग्स द्वारा किया गया है। उनकी पुत्री को जन्मदिन की खूब बधाई। बिलकुल परियों जैसी लग रही है क्यूट प्रिंसेज़। जीवन मे वह सारी खुशियां पाए, हमसब की यही दुआएं हैं। इस मौके पर आरती नागपाल ने कहा कि रॉनी जी बिटिया वाकई किसी परी से कम नहीं।
एक्टर पंकज बेरी ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी मेहमानों और मीडिया वालों के लिए भी इस खुशी के मौके पर खूब प्रबंध किया। हम सबको खुशी है कि कोरोना काल के बाद एक बार फिर से रौनक लौटी है।
इस तरह की पार्टियां होनी चाहिए। मुंडे मीडिया पीआर के रमाकांत मुंडे ने यहां मीडिया के सामने घोषणा की कि अगले माह जुहू के इसी होटल में सिनेबस्टर अवार्ड का ऐलान किया जाएगा। खुशी के इस मौके पर सिनेबस्टर मैगज़ीन के मालिक रॉनी रॉड्रिग्स ने तमाम मेहमानों के साथ मीडिया वालों से भी मुलाकात की, उनके साथ तस्वीरें साझा किया।
564 total views, 1 views today