मुंबई लौटने की तैयारी में बागी विधायकों का कारवां

राज्यपाल के सचिव ने मांगी तजा शासनादेशों की जानकारी

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे राजनीतिक उठा पटक के बीच बागी विधायकों का कारवां मुंबई लौटने की तैयारी में है। बागी विधायकों के मुखिया एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि हम मुंबई आते ही गवर्नर से मिलेंगे। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री (Chief minister) देवेंद्र फडणवीस ने राज्य (State) के हालात को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

लगभग आधे घंटे तक चली इस बैठक में फडणवीस ने राज्य के हालात से नड्डा को अवगत कराया। बता दें कि भाजपा शुरू से ही महाराष्ट्र सरकार में चल रही खींचतान को शिवसेना का अंदरूनी मामला बता रही थी। यानि एमवीए के अल्पमत में होने की घोषणा का इंतजार कर रही थी।

गौरतलब है कि अब जब इस मामले के कानूनी पहलू पर चर्चा होने लगी है तो महाराष्ट्र राजभवन की तरफ से मुख्य सचिव को पत्र भी लिख गया है। राज्यपाल भगतसिंह कोशियरी के मुख्य सचिव संतोष कुमार ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिख कर 22, 23 और 24 जून को पास किए गए GR, Circular की जानकारी मांगी है।

इस पत्र के साथ नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर की ओर से राज्यपाल को लिखे उस पत्र को भी जोड़ा गया है। जिसमें प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र की सरकार द्वारा कुछ विधायकों और मंत्रियों के बगावत के बाद जल्दबाजी में लिए जा रहे फैसलों और जारी किए गए शासन निर्णयों में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की थी।

संतोष कुमार ने अपने पत्र में मुख्य सचिव को यह लिखा है कि उन्हें इस तरह के आदेश मिले हैं कि वह पिछले कुछ दिनों में, 22 जून 23 जून और 24 जून को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा लिए गए फैसलों और जारी किए गए शासनादेशों के संबंध में पूरी जानकारी मांगे इसलिए संविधान के अनुच्छेद 167 के प्रावधानों के अंतर्गत यह जानकारी मांगी गई है।

 204 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *