सांसद अनिल देसाई से मिला चेंबूर के फेरीवालों का कारवां

कैसे चलेगी जीविका और कहां से देंगे बच्चों की स्कूल फीस

मुश्ताक खान/मुंबई। इंडिया गंठबंधन के नव निर्वाचित सांसद अनिल देसाई से चेंबूर टेम्बी ब्रिज के दर्जनों फेरीवालों ने मुलाकत कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। फेरीवालों के अनुसार तीन पीढ़ियों से यहां धंधा कर अपनी जीविका चलाने वालों के सामने अब भुखमरी की नौबत आ गई है।

चूंकि मौजूदा समय में एक तरफ बृहन्मुंबई महानगरपालिका, परिमंडल पांच की तरफ से आये दिन सामान उठा लिए जाता है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा भी दण्डित किया जाता है। इस अवसर पर शिवसेना के प्रमोद शिंदे, प्रवीण महाले और राजेश जयसवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

यहां इंडिया गंठबंधन, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अनिल देसाई ने फेरीवालों को अश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा चेंबूर टेम्बी ब्रिज के निचे अगर दूसरे फेरीवाले हैं तो आप सभी को भी अवसर मिलेगा।

गौरतलब है कि चेंबूर टेम्बी ब्रिज के फेरीवालों को सांसद अनिल देसाई से बहुत साडी उम्मीदें हैं। फेरीवालों की मांग है कि विभागों द्वारा खुद से सर्वे कराकर हमें रोजी रोटी कमाने योग्य स्थान दे, इसके एवज में मुनासिब किराया भी लें। फेरीवालों के अनुसार चेंबूर का टेम्बी ब्रिज रेलवे स्टेशन से काफी दूर है।

Oplus_131072

इन सभी के अलावा चेंबूर के फेरीवालों का कहना है कि अदालत, राज्य सरकार, मनपा प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा तय सभी शर्तें हम लोगों को मंजूर है, लेकिन हम लोगों से हमारी रोजी रोटी न छीना जाये। फेरीवालों का कहना है टेम्बी ब्रिज के आधा से अधिक हिस्से में सब्जी भाजी वाले अपना कारोबार करते हैं, ऐसे में अगर हम लोगों को थोड़े से हिस्से में आत्मनिर्भर बनने योग्य स्थान दिया जाना चाहिए।

भुखमरी के कगार पर टेम्बी ब्रिज के फेरीवाले

फेरीवालों के अवसर करीब तीन पीढ़ियों से चेंबूर के टेम्बी ब्रिज के नीचे व आस पास के इलाके में स्वंम रोजगार कर अपना व अपने परिवार का जीविका चलते हैं, लेकिन अब हमलोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है।

इस मुद्दे को लेकर फेरीवालों का कारवां दक्षिण-मध्य मुंबई के नवनिर्वाचित सांसद अनिल देसाई से दादर स्थित शिवसेना भवन में मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद अनिल देसाई ने फेरीवालों को आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का समाधान जल्द ही कराया जायेगा।

सांसद देसाई ने मुंबई हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए, फेरीवालों को फिलहाल आश्वासन दिया है। चेंबूर के फेरीवालों का कहना है कि हम लोग अदालत के आदेशों का पालन करते हैं। इसके बाद भी मनपा के अधिकारी हम लोगों का सामान उठा कर ले जाते हैं, जिसे छुड़ाने के लिए हमें अपनी गाढ़ी कमाई से भुक्तान करना पड़ता है।

हम सभी जायज शर्तों को मैंने को तैयार हैं

फेरीवालों का कहना है कि हम सभी राज्य सरकार, मनपा प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा की हर शर्तों को मानने के लिए तैयार हैं, बशर्ते हमारी रोजी रोटी न छीनी जाये।

फेरीवालों का कहना है टेम्बी ब्रिज का आधा से अधिक हिस्से में सब्जी भाजी वाले अपना कारोबार करते हैं, ऐसे में अगर हम लोगों को थोड़े से हिस्से में आत्मनिर्भर बनने के लायक जगह दी जानी चाहिए।

क्योंकि हमारे साथ भी परिवार है और बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं। टेम्बी ब्रिज के फेरीवालों के काफिले में अनवर शेख, जिग्नेश गुप्ता, निजामुद्दीन अंसारी, मुरगन स्वामी, सरफराज़ शेख, विजय कुमार, अब्दुल मजीद, इम्तेयाज शेख और एजाज़ अख्तर आदि मौजूद थे।

Tegs: #Caravan-of-hawkers-of-chembur-met-mp-anil-desai

 251 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *