मुश्ताक खान/मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा संचालित पुणे बाल भारती के एजुकेशन ऑफिसर (Education officer) खान नवैदुल हक आगामी 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। खान की सेवा निवृत्ति से पूर्व विदाई समारोह का भव्य आयोजन डेक्कन मंडल के कार्यालय में किया गया।
विदाई समारोह (Farewell ceremony) का शुभारंभ पुणे के जिलादंडाधिकारी राजेश देशमुख ने किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र शिक्षा आयुक्त डॉ. सुरज मांडरेसो, संचालक बाल भारती कृष्णकुमार पाटील के अलावा पुणे की उप जिलादंडाधिकारी श्रीमती मोनिका सिंघ, कंट्रोलर बाल भारती के विवेक गोसावी, शाहिद लतीफ, अंजुमन ए इस्लान मुंबई के डॉ. शेख अब्दुलालह, कुलगुरू नागपुर विद्यापीठ एस एन पठान आदि गणमान्य उपस्थित थे।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार (State government) द्वारा संचालित पुणे बाल भारती विभाग में बतौर एजुकेशन ऑफिसर खान नवैदुल हक ने इस विभाग में 33 वर्ष सेवाएं दी है और आगामी 30 जून को वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके कुशल कार्यों को देखते हुए राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विदाई समारोह में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर खान के सम्मान में छात्रों ने तोहफा दिया व रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। विदाई समारोह में पुणे के जिलादंडाधिकारी राजेश देशमुख ने कहा की हर सरकारी मुलाजिम के जीवन एक ऐसा दिन आता ही है। उन्होंने कहा कि खान नवैदुल हक ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है।
इसी तरह अन्य गणमान्यों ने अपने अपने विचार रखे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजुकेशन ऑफिसर खान नवैदुल हक के कार्यकाल को बढ़ने पर विचार किया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने अपने 33 वर्ष के कार्यकाल में अपनी कुशलता का परिचय दिया है।
308 total views, 1 views today