महात्मा फुले शिक्षा संस्थान में लिया गजल- मुशायरा का लुत्फ
मुश्ताक खान/मुंबई। धारावी के महात्मा फुले शिक्षा संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस (Teachers Day) व भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर गजल व मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया।
एम.पी. इ.टी (MPET) द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी विद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित गजल- मुशायरा सुनने वाले शिक्षाविदों ने गजल और मुशायरे का जमकर लुत्फ लिया। गंगा जमुनी तहजीब व मराठी के गजलकार और शायरों ने श्रोताओं के पग बांध दिए।
मिली जानकारी के अनुसार महात्मा फुले शिक्षा संस्थान (एम.पी. इ.टी) के भव्य आयोजन में गजल गायक प्रशांत वैद्य, विद्रोही डेमोक्रेट संभाजी भगत, राधिका प्रेम संस्कार, वैशाली माली, डॉ. गजानन मित्के, वीरेंद्र पाटिल, शब्बीर शेख, विक्रम सिंह, सुरेशजी मिश्रा, आदि।
कॉमेडियन, अमित जराही, काशिफ सैयद और अन्य गजलकारों ने हिंदी, मराठी और उर्दू में अपने गजलों को पेश किया। इनमें सभी के अलग – अलग अंदाज और एक से बढ़कर एक अनोखी शायरी सुनने मिली।
शिक्षक दिवस पर गजलकार और शायरों ने अपनी शायरी के जरिए शिक्षकों की आत्मकथा पेश किया, जो कि काबीले तारीफ था। इस कार्यक्रम का संचालन सुधीर चित्ते ने किया। इस कार्यक्रम में प्रेम, विद्रोह, वास्तविकता, मानवीय संबंध, स्वतंत्रता का सही अर्थ, पर्यावरण, आत्महत्या, सामाजिक समस्याओं जैसे विभिन्न विषयों पर गजलें प्रस्तुत की गईं।
सभी गजलकारों को उपहारों से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में महात्मा फुले, शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक बाबूराव माने, कोषाध्यक्ष प्रमोद माने, सचिव दिलीप शिंदे, छत्रपति शिवाजी विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वीना डोवणकर, अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्य, श्रीमती स्वाति होल्मुखे प्राथमिक विभाग की प्रधानाध्यापक।
श्रद्धा माने, अफरोज मैडम, मनोहर जोशी कॉलेज के प्राचार्य कमलेश के साथ-साथ स्कूल के सभी टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद थे।
243 total views, 1 views today